
School Reopen: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ आज हुई मंत्री समूह की बैठक में तय किया गया है कि अभी प्रदेश में 01 जुलाई से स्कूल नहीं खुलेंगे. बच्चों को कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाने के लिए सरकार ने फैसला लिया है कि स्कूल अभी बंद ही रहेंगे और पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से जारी रहेगी.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तय किया है कि स्कूल शिक्षा से सम्बंधित केंद्रीय मंत्रियों से भी स्कूल खोलने के सम्बंध में वह चर्चा करेंगे. इसके अलावा तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए अधिकारियों और विशेषज्ञों से चर्चा की जाएगी और सबसे सलाह करने के बाद ही प्रदेश में स्कूल खोलने का फैसला लिया जाएगा.
दरअसल, मध्यप्रदेश में कोरोना की स्थिति सुधरने के बाद लॉकडाउन तो हटा दिया गया है लेकिन स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान फिलहाल बंद रखे गए हैं. मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद यह फैसला लिया कि अभी पढ़ाई ऑनलाइन तरीके से जारी रखी जाए क्योंकि फिजिकल क्लासेज़ शुरू करने से महामारी की तीसरी लहर का खतरा सामने आ सकता है. स्कूल खुलने की डेट पर जल्द आधिकारिक फैसला लिया जाएगा.