
मध्य प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में हिंदी में मेडिकल का सिलेबस शुरू करने के बाद अब भगवान धन्वंतरि की भी पूजा की जाएगी. यह पूजा धनतेरस पर होगी जिस दिन स्वास्थ्य के देवता भगवान धन्वंतरि का पूजन किया जाता है. ऐसा अब से हर वर्ष किया जाएगा. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने 'आजतक' से बात करते हुए बताया कि 'भगवान धन्वंतरि की जयंती पर मध्य प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना की जाएगी. '
उन्होंने कहा, 'सभी मेडिकल कॉलेजों में धनतेरस पर कार्यक्रम किया जाएगा. जिसमें मेडिकल छात्र, डॉक्टर और अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन मिलकर भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना करेंगे. इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य मध्य प्रदेश को स्वस्थ मध्य प्रदेश बनाना है. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पूजन हर साल मध्य प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में हो. इस साल 22 अक्टूबर को धनतेरस है और मैं खुद भोपाल और इंदौर के मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जाऊंगा'.
कांग्रेस ने उठाए सवाल
शिवराज सरकार के मंत्री विश्वास सारंग के फरमान पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा, 'मध्य प्रदेश सरकार वाकई अजब गजब है. सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री को इस ओर ध्यान देना चाहिए कि मेडिकल कॉलेजों में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहद ही खराब स्थिति में पहुंच चुकी हैं, लेकिन इसकी बजाय वह कभी हिंदी में पढ़ाई शुरू करवाते हैं तो कभी पूजन पाठ की बात करते हैं. लेकिन यह कभी नहीं बताते कि मध्य प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर कब होंगी.'