Advertisement

Board Exam 2021: रिजल्‍ट से असंतुष्‍ट स्‍टूडेंट्स के लिए ऑप्‍शनल एग्‍जाम 01 सितंबर से, इस राज्‍य ने की घोषणा

Board Exam 2021: स्कूल शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश ने पहले मार्किंग स्‍कीम जारी कर दी थी जिसके आधार पर कक्षा 12 के छात्रों की मार्कशीट तैयार की जानी है. कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को Covid-19 महामारी के खतरे को देखते हुए रद्द करना पड़ा था.

MP Board Exam 2021: MP Board Exam 2021:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 09 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST
  • आवेदन 01 अगस्‍त से 10 अगस्‍त तक होंगे
  • एग्‍जाम 01 सितंबर से आयोजित होंगे

Board Exam 2021: मध्य प्रदेश सरकार ने गुरुवार 08 जुलाई को घोषणा की है कि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ऑप्‍शनल बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 01 सितंबर से करेगा. जो छात्र अपने बोर्ड रिजल्‍ट से असंतुष्ट हैं, वे ऑप्‍शनल एग्‍जाम में शामिल होकर अपना स्‍कोर सुधार सकेंगे. छात्रों को परीक्षा में शामिल होने के लिए 01 अगस्त से 10 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन करना होगा.

Advertisement

स्कूल शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश ने पहले मार्किंग स्‍कीम जारी कर दी थी जिसके आधार पर कक्षा 12 के छात्रों की मार्कशीट तैयार की जानी है. कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को Covid19 महामारी के खतरे को देखते हुए रद्द करना पड़ा था. राज्य बोर्ड ने छात्रों के मूल्यांकन के लिए एक वैकल्पिक मार्किंग स्‍कीम तैयार की है जिसके आधार पर छात्रों का रिजल्‍ट बनना है. 

राज्य के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि MP Board कक्षा 12 के छात्रों का अब कक्षा 10वीं में उनके प्रदर्शन के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा. राज्य के स्कूली शिक्षा विभाग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी इसकी जानकारी ट्वीट की गई है. जो छात्र अपने बोर्ड रिजल्‍ट से संतुष्‍ट नहीं होंगे, उनके लिए एप्लिकेशन विंडो 01 अगस्‍त से खुलेगी. परीक्षा का आयोजन 01 सितंबर से किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement