Advertisement

नहीं शांत हुआ MPPSC अभ्यर्थियों का आक्रोश, रातभर ठंड में जारी रहा आंदोलन, ये हैं मांगें

मध्य प्रदेश सिविल सेवा परीक्षा-2023 के प्रारंभिक दौर में सफल होने वाले अभ्यर्थियों ने मेन्स एग्जाम की तारीखों को आगे बढ़ाने की मांग की है. अपनी मांग मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के सामने रखने के लिए छात्रों ने रातभर ठंड में प्रदर्शन किया.

MPPSC Students Protest MPPSC Students Protest
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के परीक्षा कराने के तौर-तरीकों से छात्र काफी नाराज हैं. एमपी के इंदौर में मध्य प्रदेश सिविल सेवा परीक्षा को लेकर करीबन 500 से अध‍िक छात्र आयोग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी और प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों की मांग है कि मुख्य परीक्षा की तारीखों को आगे बढ़ाया जाए. छात्रों का कहना है कि आयोग द्वारा परीक्षाओं के परिणाम समय पर जारी किए जाएं, साथ ही वैंकेंसी को भी बढ़ाया जाए. इसके अलावा मुख्य परीक्षा के परिणामों की कॉपियां छात्रों को दिखाई जाएं. जब आयोग से कोई भी अधिकारी छात्रों की बात सुनने और समझने नहीं आया तो छात्रों ने हाथों में बैनर लेकर जमकर नारेबाजी की.

Advertisement

मेन्स परीक्षा की तैयारी के लिए समय बढ़ाने की मांग

छात्रों का कहना है कि मेन्स परीक्षा की तैयारी के लिए उन्हें उचित समय दिया जाए, जैसे पहले दिया जाता रहा है. प्रीलिम्स के बाद मेन्स परीक्षा के लिए रिवीजन आदि के लिए समय लगता है. आंदोलन कर रहे छात्र रातभर ठंड में आयोग के बाहर बैठकर प्रदर्शन करते रहे ताकि उन्हें तैयारी के लिए अधिक समय मिल सके.

भर्ती प्रक्रिया में पदों को बढ़ाने की मांग

विरोध प्रदर्शन में शामिल आकाश पाठक ने कहा कि मध्य प्रदेश में 45 लाख बेरोजगार रजिस्टर्ड हैं और मध्य प्रदेश सरकार मात्र 60 पदों के साथ विज्ञापन जारी करती है. बेरोजगारों के साथ प्रदेश सरकार मजाक कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि एमपीपीएससी 2024 में कम से कम 500 पदों पर विज्ञापन जारी करें. साथ ही 13 प्रतिशत छात्रों का परिणाम जो अभी तक जारी नहीं किया गया है, वो परिणाम भी जारी किए जाएं और मुख्य परीक्षा के परिणामों की कॉपियां जैसे 2018 में दिखाई जाती थीं, वो भी दिखाई जाएं.

Advertisement

मांगे पूरी ना होने पर भूख हड़ताल करेंगे छात्र

वहीं, प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक छात्र शांतिपूर्वक और वैधानिक तरीके से अपनी बात रखने के लिए स्वतंत्र हैं. छात्रों का कहना है कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग चेयरमैन राजेश लाल मेहरा अभी तक छात्रों से नहीं मिले हैं. हम चाहते हैं कि वो छात्रों से मिलें और उनसे बातचीत करें. वहीं, प्रदर्शनकारी छात्रों ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगों को अनसुना किया जाता है तो आगामी दिनों में प्रदेश भर के छात्र भूख हड़ताल भी कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement