
Maharashtra Board 10th, 12th Supplementary Exam 2021: महाराष्ट्र एजुकेशन बोर्ड ने 10वीं, 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा की डेट्स जारी कर दी हैं. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन, MSBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट और सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट, HSC, SSC परीक्षाओं के लिए पूरा शेड्यूल जारी किया गया है. परीक्षाएं सितंबर और अक्टूबर में आयोजित की जाएंगी.
राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने महाराष्ट्र 10वीं, 12वीं की सप्लिमेंट्री परीक्षा की घोषणा की है. शिक्षामंत्री ने 27 अगस्त को अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से सप्लीमेंट्री परीक्षाओं की डेट्स की घोषणा की. MSBSHSE ने SSC, HSSC थ्योरी पेपर, और सामान्य कोर्स के लिए सभी विवरण जारी किए हैं. प्रैक्टिकल और वाइवा की डेट्स भी जारी कर दी गई हैं.
प्रैक्टिकल एग्जाम 15 सितंबर से शुरू होंगे जबकि थ्योरी एग्जाम 22 सितंबर से शुरू होंगे.आधिकारिक नोटिस के अनुसार, महाराष्ट्र 10वीं, 12वीं की सप्लिमेंट्री परीक्षा उन छात्रों के लिए है जो जारी बोर्ड रिजल्ट के अनुसार फेल हुए हैं अथवा अपने रिजल्ट से असंतुष्ट हैं. एग्जाम एडमिट कार्ड जल्द उपलब्ध होंगे. अन्य सभी जानकारियां उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं.
एग्जाम शेड्यूल चेक करने के लिए यहां क्लिक करें