
Maharashtra SSC, HSC Datesheet 2023: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) और हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC) परीक्षा 2023 की डेटशीट जारी कर दी है. जो छात्र इस वर्ष महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर जारी प्रोविजनल डेटशीट चेक कर सकते हैं.
शेड्यूल के अनुसार, महाराष्ट्र एसएससी बोर्ड परीक्षाएं 02 मार्च से 25 मार्च 2023 तक आयोजित की जाएगी, जबकि महाराष्ट्र एचएससी बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से 20 मार्च 2023 तक आयोजित की जाएगी. बता दें कि जारी डेटशीट अभी टेंटेटिव हैं और इनमें बदलाव किया जा सकता है. उम्मीदवार नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
Maharashtra SSC Datesheet 2023 - https://mahahsc.in/notification/TIMETABLE-SSC-MAR-23.pdf
Maharashtra HSC Datesheet 2023 (सामान्य) - https://mahahsc.in/notification/TIMETABLEHSCFEB23GEN.pdf
Maharashtra HSC Datesheet 2023 (वोकेशनल) - https://mahahsc.in/notification/TIMETABLEHSCFEB23VOC.pdf
Maharashtra SSC, HSC Result 2022: इस साल, महाराष्ट्र हायर सेकेंडरी रिजल्ट 08 जून को MSBSHSE द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किए गए थे. रिजल्ट के आंकड़ों के अनुसार, 94.22 प्रतिशत उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक परीक्षा पास की है. साइंस स्ट्रीम के छात्रों ने सबसे अधिक 98.30 प्रतिशत पास प्रतिशत हासिल किया है. इसके अलावा, महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी 10वीं के रिजल्ट इस वर्ष 17 जून को घोषित किए गए थे. कोई भी अन्य जानकारी उम्मीदवार MSBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं.