Advertisement

मुंबई यूनिवर्सिटी ने अपना ही नाम गलत छापा, सर्टिफिकेट पर 'Mumabai' टाइपो से मचा हंगामा, 1.64 लाख हुए थे ग्रेजुएट

शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में मुंबई यूनिवर्सिटी से कुल 1.64 लाख स्टूडेंट्स ग्रेजुएट हुए हैं. दीक्षांत समारोह के दौरान स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट बांटे गए जिसपर 'Mumbai' के स्थान पर 'Mumabai' प्रिंट छपा मिला. विश्वविद्यालय के इस गलती पर छात्र सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

मुंबई यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट पर अपना ही नाम गलत छाप दिया. मुंबई यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट पर अपना ही नाम गलत छाप दिया.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

मुंबई यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स के ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट में गलत प्रिंटिंग का मामला सामने आया है. मुंबई यूनिवर्सिटी ने अपना ही नाम गलत छाप दिया. 2023-24 एकेडमिक ईयर के ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट्स में 'Mumbai' के स्थान पर 'Mumabai' टाइपो प्रिंट हो गया और दीक्षांत समारोह में गलत प्रिंट वाले सर्टिफिकेट बांट दिए गए. इसके बाद कुछ छात्रों को सर्टिफिकेट नकली भी लग रहा है.

Advertisement

मुंबई विश्वविद्यालय, जो देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक है, ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट पर गलत प्रिंटिंग के कारण आलोचना का शिकार हो रहा है. टाइपो एरर से छात्र और टीचर्स हैरानी और नाराजगी जता रहे हैं. हालांकि, विश्वविद्यालय प्रशासन ने भरोसा दिया है कि इस त्रुटि को जल्द से जल्द ठीक कर दिया जाएगा.

1.64 लाख छात्रों के सर्टिफिकेट पर गलत प्रिंटिंग?
शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में मुंबई यूनिवर्सिटी से कुल 1.64 लाख स्टूडेंट्स ग्रेजुएट हुए हैं.हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि इनमें से कितने छात्रों की सर्टिफिकेट में 'Mumbai' के स्थान पर 'Mumabai' प्रिंट हुआ है. विश्वविद्यालय के इस गलती पर छात्र सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

सोशल मीडिया टाइपो एरर वाला सर्टिफिकेट शेयर कर रहे स्टूडेंट्स
छात्रों का कहना है कि यह गलती विश्वविद्यालय की लापरवाही को दर्शाती है. कई विद्यार्थियों ने सोशल मीडिया पर प्रमाणपत्र की तस्वीरें शेयर कर विश्वविद्यालय से तत्काल समाधान की मांग की है.

Advertisement

विश्वविद्यालय की सफाई
मुंबई विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया, "यह सिर्फ एक प्रिंटिंग एरर है, जिससे कुछ प्रमाणपत्रों में यह गलती हो गई है. हम इसे सुधार रहे हैं और छात्रों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के नए प्रमाणपत्र इशू किए जाएंगे."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement