
Job Notification in NIC: नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एनआईसीएल) में नौकरी करने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. NIL द्वारा 'Generalist' और 'Specialist' दोनों विषयों के अलग-अलग पदों पर प्रशासनिक अधिकारी स्केल- I के लिए भर्ती निकाली गई हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट nationalinsurance.nic.co.in पर आवेदन कर सकते हैं. इन भर्तियों के जरिए 274 खाली पदों को भरा जाना है. इन भर्तियों के लिए रिजस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी, 2024 रखी गई है.
प्रशासनिक अधिकारी पदों के लिए कुल 247 रिक्तियों का नोटिफिकेशन जारी हुआ है. इनमें से 130 रिक्तियां 'Generalist' की हैं और 144 रिक्तियां 'Specialist' के लिए रखी गई हैं. स्पेशलिस्ट की 130 रिक्तियों में 28 पद एमबीबीएस डॉक्टर, लीगल के 20, फाइनेंस में 30, बीमांकिक (Acturial) के 2, आईटी के 20, ऑटोमोबाइल इंजीनियर के 20 और हिंदी राजभाषा अधिकारी के 22 पदों को भरा जाएगा.
इतनी सीटें आरक्षित
स्पेशलिस्ट पदों में 53 सीट अनारक्षित यानी सामान्य वर्ग के लिए हैं. ओबीसी कास्ट के लिए 33 सीटें रिजर्व की गई हैं. अनुसूचित जाति (SC) के लिए 26 और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 12 पद आरक्षित किए गए हैं. वहीं, Generalist के पदों में 68 सीटें अनआरक्षित हैं. ओबीसी के लिए 24, एससी के लिए 18 और एसटी के लिए 7 सीटें रिजर्व की गई हैं.
आवेदन करने के लिए ये डिग्रियां जरूरी
अगर आप डॉक्टर पद के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपके पास मेडिकल की डिग्री होना आवश्यक है. साथ ही उम्मीदवार के पास राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (पूर्व में भारतीय चिकित्सा परिषद) या किसी राज्य चिकित्सा परिषद का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए. अगर आप लीगल के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपके पास वकालत में एलएलबी या पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. अगर आप फाइनेंस में अधिकारी पोस्ट के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपके पास चार्टर्ड एकाउंटेंट का सर्टिफिकेट या ग्रेजुएशन में बी.कॉम या बीबीए की डिग्री होनी चाहिए. आईटी और ऑटोमोबाइल के लिए आपके पास इसी फील्ड में मास्टर्स या बैचलर की डिग्री होनी चाहिए.
आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें: