Advertisement

NMMSS: छात्रों के लिए स्कॉलरशिप का मौका! 31 अक्टूबर आखिरी तारीख, ऐसे करें अप्लाई

केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय साधन-सह-योग्यता छात्रवृत्ति योजना (National Means cum Merit Scholarship scheme) के लिए अप्लाई करने की तारीख बढ़ा दी गई है. 8वीं और 10वीं कक्षा के जो छात्र इसका लाभ उठाना चाहते हैं वह 31 अक्टूबर 2022 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. आइए जानते हैं स्कॉलरशिप फॉर्म भरने का प्रोसेस.

NMMSS Scholarship Scheme NMMSS Scholarship Scheme
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST

NMMSS Scholarship Application: केंद्र सरकार की NMMSS स्कीम के तहत जो छात्र आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण 8वीं कक्षा के बाद अपनी पढ़ाई छोड़ देते हैं, उनकी आगे की पढ़ाई कराने के लिए सरकार की तरफ से स्कॉलरशिप दी जाती है. राष्ट्रीय साधन-सह-योग्यता छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रों के खाते में सालाना 12000 रुपए भेजे जाते हैं. ताकि वह अपनी सेकेंडरी स्टेज की पढ़ाई कर सकें. स्कॉलरशिप का लाभ उठाने के लिए छात्रों को स्कॉलरशिप फॉर्म भरना अनिवार्य होता है. स्कॉलरशिप देने के लिए परिवार की सालाना आय और परीक्षा के अंक पर योग्य छात्रों का चयन किया जाता है. साल 2022-23 के स्कॉलरशिप फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2022 कर दी गई है. 

Advertisement

छात्रों के खाते में भेजी जाती है स्कॉलरशिप की राशि

इस स्कीम के तहत राज्य सरकार, सरकारी सहायता प्राप्त और स्थानीय स्कूलों में कक्षा 9 वीं के होनहार छात्रों का चयन किया जाता है. हर साल 9वीं कक्षा तक के कुछ बच्चों को एक लाख स्कॉलरशिप दी जाती हैं. जो 10वीं से 12वीं तक सरकारी, अर्ध सरकारी और लोकल बॉडी स्कूल तक जारी रहती हैं. स्कॉलशिप का फॉर्म भरने के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल बनाया गया है. स्कॉलरशिप की राशि सीधा योग्य छात्रों के अकाउंट में डीबीटी मोड के जरिए ऑनलाइन ट्रांसफर की जाती है. 

इन आधार पर होता है छात्रों का चयन

जिन छात्रों के घर की सालाना आय 3 लाख 50 हजार से कम है, वह केंद्र सरकार की इस स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकते हैं. लेकिन पैसे लेने के लिए स्कॉलरशिप टेस्ट में छात्रों को कम से कम 55 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है, जिसमें (एससी और एसटी वर्ग के छात्रों के लिए 5 प्रतिशत की छूट) से पास होना आवश्यक है.

Advertisement

NMMSS ऑनलाइन आवेदन के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले NMMSS की ऑफिशियल वेबसाइट scholarship.gov.in पर जाएं.
  • पेज खुलते ही सामने आपको NMMSS Scholarship 2022 का लिंक दिखेगा.
  • लिंक पर क्लिक करें.
  • मांगी गई सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन दबाएं.
  • जमा किए गए फॉर्म को डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रख लें.
  • आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement