Advertisement

How to learn Periodic Table: मिनटों में याद होगी केमिस्ट्री की कठिन टेबल, आजमाकर देखें ये ट्रिक

National Periodic Table Day: रसायन विज्ञान में टेबल की ऐलि‍मेंट और वैज्ञानिक उपलब्धियों को श्रद्धांजलि देने के लिए हर साल 7 फरवरी को राष्ट्रीय आवर्त सारणी दिवस मनाया जाता है. इस टेबल के बिना केमिस्ट्री के हर छात्र की पढ़ाई अधूरी है तो आइए जानते हैं- इस टेबल को आसान तरीके से याद किया जाए.

National Periodic Table Day National Periodic Table Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

केमिस्ट्री के छात्रों से अगर पूछा जाए कि उनके लिए सबसे कठिन क्या है तो शायद वह आवर्त सारणी (Periodic Table) का ही नाम लेंगे. केमिस्ट्री की पढ़ाई में यह टेबल अहम है. अगर आपने इस टेबल को अच्छे से याद कर लिया तो समझ लीजिए कि केमिस्ट्री का बेस यानी सबसे अहम हिस्सा आप समझ चुके हैं. लेकिन यही एक ऐसी टेबल है जिसे याद करने में अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं.

Advertisement

शायद इसलिए इस टेबल को याद करने के हमने कई प्रचलित शॉर्टकर्ट सुने और ट्राई भी किए हैं. अगर आप केमिस्ट्री की परीक्षा देने वाले हैं या उसके छात्र हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपको इस टेबल को याद करने की ऐसी ही कई प्रचल‍ित लॉजिकल ट्रिक बताएंगे जिससे आप इसे कभी नहीं भूलेंगे तो आइए सबसे पहले इस टेबल के बारे में समझते हैं.

निमॉनिक (Mnemonic) के इस्तेमाल से कैसे याद करेंगे आवर्त सारणी (Periodic Table)

आवर्त सारणी (Periodic table) में केमिस्ट्री के सारे ऐलि‍मेंट होते हैं, यह इस टेबल में अपने एटॉमिक नंबर के हिसाब से लिखे हुए होते हैं. इन सभी को मिलाकर एटॉमिक न्यूक्लियस कहा जाता है, जिनसे मिलकर आवर्त सारणी बनती है. पहली आवर्त सारणी 1869 में रूसी रसायनज्ञ दिमित्री मेंडेलीव ने तैयार की थी. वैज्ञानिकों द्वारा इस टेबल का इसलिए यूज किया जाता है ताकि वह तुरंत पता लगा सकें कि किस ऐलि‍मेंट का कितना एटॉमिक मास और क्या चिह्न है.

Advertisement

बोर्ड परीक्षा में इससे जुड़े सवाल और इसकी टेबल बनाने को दी जाती है. ये याद करने के लिए निमॉनिक (Mnemonic) की मदद लेनी पड़ेगी. यह एक ऐसा रूल है जो कठिन से कठिन चीज को याद करने का शॉर्टकर्ट बताता है. जो फार्मूले एक बार में दिमाग में नहीं बैठते उन्हें निमॉनिक की मदद से आप आसानी से याद कर सकते हो. 

सबसे पहले तो यह जान लीजिए के पीरिऑडिक टेबल की पहली दो पक्त‍ियों को एस ब्लॉक (S block) कहा जाता है और आखिरी पांच पंक्त‍ियों को पी ब्लॉक (P Block) कहा जाता है. वहीं, बीच के हिस्से को डी ब्लॉक (D block) और नीचे बनी हुई टेबल को एफ ब्लॉक (F block) कहते हैं. सबसे पहले ऊपर से नीचे तक आपको ऐस ब्लॉक को याद करना है. 

Group-1, S-Block (Alkali Metal)
ट्रिक- हलीना की रब से फरियाद (Halina ki rab Se Fariyad)
H ह
Li ली
Na ना
K की
Rb रब
Ca से
Fr फरियाद

Group-2 [S block] (Alkaline Earth Metal)

ट्रिक- बेटा मागे कार स्कूटर बाप राजी
Be बेटा
Mg मागे
Ca कार
Sr स्कूटर
Ba बाप
Ra राजी


Group-13 [P block] (Boron Family)
ट्रिक- बैगन आलू गाजर इन थैला
B बैगन
Al आलू
Ga गाजर
In इन
Tl थैला

Group-14 [P block] (Carbon Family)
ट्रिक- कौन सी गीता स्नेहा प्रभा
C कौन
Si सी
Ge गीता
Sn स्नेहा
Pb प्रभा

Advertisement

Group-15 [P block]
ट्रिक- ना पी एसे सबके बीच
N ना
P पी
As एसे
Sb सबके
Bi बीच

Group-16 [P block]
ट्रिक- o style से टी पो
O
S
Se
Te
Po

Group- 17 [P block] ( Halogens)
ट्रिक- फिर कल बाहर आई आंटी
F फिर
Cl कल
Br बाहर
I आई
At आंटी

Group-18 [P block] (Noble Gas)
ट्रिक- हीना नीना और करीना एक्सरे रंगीन
He हीना
Ne नीना
Ar और
Kr करीना
Xe एक्सरे
Rn रंगीन

ट्रिक- साइंस टीचर विवेक सर मांगे फेयर कॉपी नहीं तो क्लास से जाओ
Sc- साइंस 
Ti- टीचर
V- विवेक
Cr- सर
Mn- मांगे
Fe- फेयर
Co- कॉपी
Ni- नहीं तो
Cu- क्लास से
Zn-  जाओ

Period- 5 (D block) (Transition Metal)
ट्रिक- ये जिंदगी नहीं मोहब्बत तेरी रो रोकर पुकारेगी आज चांदनी
Y- ये
zr- जिंदगी
Nb- नहीं
Mo- मोहब्बत
Tc- तेरी 
Ru- रो
Rh- रोकर 
Pd- पुकारेगी
Ag- आज
Cd- चांदनी

Period-6 (D block) (Transition Metal)
ट्रिक- La हफ्ता वरना रे उस आइरिस से पिटेगा और हॉस्पिटल जाएगा
La- ला
Hf- हफ्ता
Ta- दे 
W- व
Re- रना
Os- उस
Ir- आइरिस से 
Pt- पिटेगा
Au- और
Hg- हॉस्पिटल जाएगा

ट्रिक- लड़ाई आर डी शर्मा की बुक में होते है मैथ डिफिकल्ट रीजनिंग क्वेश्चन
Lr- लड़ाई
Rf- आर 
Db-  डी
Sg- शर्मा
Bh- बुक
Hs- होते हैं
Mt- मैथ्स 
Ds- डिफिकल्ट 
Rd- रीजनिंग क्वेश्चन
Cn- क्वेश्चन

Advertisement

ट्रिक- ला से पर नदी का पानी समुंदर यूरोप गया टीबी डायरिया होगया रे तुम्हे
La- ला
Ce- से 
Pr- पर 
Nd- नदी का
Pm- पानी
Sm- समुंदर
Eu- यूरोप 
Gd- गया 
Tb- टीबी
Dy- डायरिया 
Ho- होगया 
Er- रे 
Tm- तुम्हें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement