Advertisement

NEET Controversy LIVE: नीट पेपर लीक मामले में ₹30-30 लाख के लेन-देन का खुलासा! SIT ने की 14 गिरफ्तारियां

संजय शर्मा | नई दिल्ली | 15 जून 2024, 6:28 PM IST

NEET Paper Leak Controversy LIVE: नीट पेपर लीक मामले में बिहार आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने 9 परीक्षार्थियों को नोटिस भेजा है. और उन्हें साक्ष्य समेत EOU दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया है. बिहार आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) वर्तमान में 5 मई को आयोजित राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET) के दौरान संभावित पेपर लीक के दावों की जांच कर रही है.

NEET Paper Leak in Bihar:  नीट पेपर लीक मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने कहा है कि उसकी जांच से “पेपर लीक होने का संकेत मिलता है.” सॉल्वर गैंग से 13 परीक्षार्थियों की डिटेल्स मिली थी, जिनमें से चार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है. ईओयू ने एनटीए से बाकी 9 परीक्षार्थियों की डिटेल्स और नीट क्वेश्चन पेपर का सैंपल मांगा था. एनटीए से मिले परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड के जरिये 9 परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

बिहार पेपर लीक मामले का क्या हुआ?

5 मई को आयजित हुई नीट परीक्षा में बिहार पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद पुलिस की जांच में पेपर लीक को लेकर कई तथ्य सामने आए. बिहार पुलिस ने कहा कि आरोपियों से पहले ही आपत्तिजनक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त कर लिए हैं. जांच से पता चला है कि 5 मई की परीक्षा से पहले लगभग 35 उम्मीदवारों को NEET-UG के प्रश्नपत्र और उत्तर उपलब्ध कराए गए थे.

यह भी पढ़ें: NEET Paper Leak: बिहार में जले हुए पेपर, गुजरात में 2.30 करोड़ का चेक बरामद... फिर भी NTA चुप क्यों?

इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने 14 जून को अहम सुनवाई में नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की अर्जी खारिज करने से इनकार कर दिया है. कोर्ट 8 जुलाई को सीबीआई जांच की मांगा वाली याचिका पर सुनवाई करेगा. हालांकि कोर्ट एक बार फिर दोहराया है कि नीट यूजी की काउंसलिंग निर्धारित समय पर चलेगी, उस पर कोई रोक नहीं लगेगी. 

दरअसल, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने विभिन्न हाई कोर्ट में नीट को लेकर दाखिल याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ट्रांसफर कराने की अर्जी लगाई थी. सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की याचिका पर पक्षों को नोटिस जारी किया है, जिसमें देशभर के उच्च न्यायालयों से याचिकाओं को शीर्ष अदालत में स्थानांतरित करने की मांग की गई है. नीट यूजी 2024 से जुड़े सभी मुद्दों पर सुप्रीम कोर्ट 8 जुलाई को सुनवाई करेगा.

उधर, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने नीट परीक्षा में धांधली पर सवाल उठाए और 4 मांग की है जिससे नीट एग्जाम में गड़बड़ी का खुलासा हो सकता है. कांग्रेस की मांग-

हमारी मांग:

1. 580 से ज्यादा अंक पाने वाले छात्रों के परीक्षा केंद्रों के नाम जारी किए जाएं।

2. 12वीं के बोर्ड के मार्क्स का मिलान NEET के टॉपर्स के साथ किया जाए।

3. जिन एग्जाम सेंटर पर औसत से ज्यादा हाई मार्क्स वाले परीक्षार्थी हैं, उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी जारी की जाए।

4.… pic.twitter.com/Isx8r10za9

— Congress (@INCIndia) June 14, 2024

6:28 PM (8 महीने पहले)

पटना में जूनियर इंजीनियर के ऑफिस में रची गई थी NEET Paper Leak की साजिश

Posted by :- Aman Kumar

पूछताछ के दौरान, राज्य सरकार के 56 वर्षीय जूनियर इंजीनियर सिकंदर कुमार यादवेंदु ने अपनी भूमिका कबूल की. ​​जिला पुलिस द्वारा दर्ज किए गए अपने इकबालिया बयान में, सिकंदर ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की और कहा कि वह नीतीश और अमित आनंद (जो एक शैक्षिक परामर्श फर्म चलाते थे) से पटना में अपने सरकारी कार्यालय में मिले थे, जहां वे एक साथ मिलकर काम करने के लिए सहमत हुए थे. सिकंदर ने अपने इकबालिया बयान में इस बात को स्वीकार किया कि वह कुछ NEET उम्मीदवारों के परिवारों के संपर्क में था, जिसके बाद पैसे के लेन-देन की सौदेबाजी हुई.

5:14 PM (8 महीने पहले)

NEET 2024 विवाद पर छात्रों ने राष्ट्रीय हड़ताल का आह्वान किया

Posted by :- Aman Kumar

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) ने नीट 2024 के दौरान राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा कथित भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन के विरोध में 19 और 20 जून को अखिल भारतीय छात्र हड़ताल की घोषणा की है. प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में छात्र नेताओं और प्रभावित नीट आवेदकों ने अपनी शिकायतें व्यक्त कीं.

AISA दिल्ली राज्य सचिव नेहा ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की इस मुद्दे पर चुप्पी की आलोचना करते हुए छात्रों और माता-पिता की दुर्दशा को उजागर किया, जो राहत की तलाश में हैं. JNUSU अध्यक्ष धनंजय ने NTA की निंदा करते हुए नीट 2024 की अनियमितताओं को एक गहरे प्रणालीगत समस्या का लक्षण बताया. AISA महासचिव प्रसनजीत कुमार ने नीट 2024 के पुन: आयोजन, कथित भ्रष्टाचार की स्वतंत्र जांच और NTA के विघटन की मांग की.

(दिल्ली से अनमोल नाथ बाली का इनपुट)

3:24 PM (8 महीने पहले)

NEET: 30-30 लाख रुपये से अधिक का लेन-देन हुआ

Posted by :- Aman Kumar

नीट पेपर में कथित गड़बड़ी की जांच के लिए गठित एजेंसी की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. इंडिया टुडे ने पुलिस के पास से गिरफ्तार आरोपियों के कबूलनामे को एक्सक्लूसिव तौर पर एक्सेस किया है, जिसमें प्रश्नपत्रों के लिए पैसे के लेन-देन का संकेत मिलता है. बयानों में दावा किया गया है कि मेडिकल उम्मीदवारों ने प्रश्नपत्रों के लिए 'दलालों' को 30-30 लाख रुपये से अधिक का लेन-देन हुआ है.

11:31 AM (8 महीने पहले)

NEET Paper Leak Controversy LIVE: पटना में NEET अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन

Posted by :- Aman Kumar

पटना के दिनकर गोल चक्कर पर गुस्साए NEET अभ्यर्थियों ने किया विरोध प्रदर्शन. उन्होंने कथित लीक के खिलाफ पुतला जलाकर NEET 2024 को रद्द करने की मांग की.

Advertisement
11:20 AM (8 महीने पहले)

EOU ने 9 परीक्षार्थियों को पूछताछ के लिए बुलाया

Posted by :- Aman Kumar

NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक मामले में बिहार आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने 9 परीक्षार्थियों को नोटिस भेजा है. और उन्हें साक्ष्य समेत EOU दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया है. बिहार आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) वर्तमान में 5 मई को आयोजित राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET) के दौरान संभावित पेपर लीक के दावों की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: NEET Paper Leak: EOU ने 9 परीक्षार्थियों को दफ्तर बुलाया, कहा- साक्ष्य समेत आएं, सॉल्वर गैंग के पास मिले थे इन छात्रों के रोल कोड

6:09 PM (8 महीने पहले)

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिले नीट स्टूडेंट्स-पेरेंट्स

Posted by :- Aman Kumar

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कुछ छात्रों और उनके  अभिभावकों से मुलाकात की. शिक्षा मंत्री का कहना है कि छात्र हमसे बातचीत करके सहज महसूस कर रहे हैं. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "आज जो छात्र हमसे मिलना चाहते थे, मैंने उन्हें बुलाया, उनके अभिभावक भी आए, मैं उनसे मिला. मैंने उनका पक्ष सुना और मैंने उन्हें बेहतर महसूस कराया. सरकार प्रतिबद्ध है, और सभी छात्रों को यह आश्वासन मिलना चाहिए कि एक पारदर्शी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा.'

4:49 PM (8 महीने पहले)

NEET-UG पेपर घोटाला कोई अनोखा मामला नहीं: जयराम नरेश

Posted by :- Aman Kumar

कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने कहा है कि NEET-UG पेपर घोटाला कोई अनोखा मामला नहीं है. नरेंद्र मोदी के निगरानी में परीक्षाओं की सुचिता लगातार ख़तरे में है - पेपर लीक सामान्य बात हो गई है. भाजपा शासन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में 40 से अधिक पेपर लीक हुए हैं. मध्य प्रदेश में व्यापम घोटाले से लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद हुआ है. गुजरात तो पेपर लीक की राजधानी के रूप में उभरा है, जहां से पूरे देश में पेपर लीक की साज़िश रची जाती है.

उन्होंने सोशस मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर लिखा, 'प्रतियोगी परीक्षाओं और भर्ती की प्रक्रिया में इस तरह का प्रत्येक व्यवधान उन हज़ारों-लाखों युवा अभ्यर्थियों पर गंभीर भावनात्मक प्रभाव डालता है, जो इन सरकारी परीक्षाओं के लिए जी जान लगाकर तैयारी करते हैं. यह एक तिहाई प्रधानमंत्री का लोगों के हितों से ऊपर अपनी राजनीतिक प्रतिष्ठा को रखने का एक और उदाहरण है.'

 

4:36 PM (8 महीने पहले)

नीट मामले में कांग्रेस की मांग

Posted by :- Aman Kumar

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने नीट परीक्षा में धांधली पर सवाल उठाए और 4 मांग की है जिससे नीट एग्जाम में गड़बड़ी का खुलासा हो सकता है. कांग्रेस की मांग-

हमारी मांग:

1. 580 से ज्यादा अंक पाने वाले छात्रों के परीक्षा केंद्रों के नाम जारी किए जाएं।

2. 12वीं के बोर्ड के मार्क्स का मिलान NEET के टॉपर्स के साथ किया जाए।

3. जिन एग्जाम सेंटर पर औसत से ज्यादा हाई मार्क्स वाले परीक्षार्थी हैं, उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी जारी की जाए।

4.… pic.twitter.com/Isx8r10za9

— Congress (@INCIndia) June 14, 2024

यह भी पढ़ें: NEET Paper Leak: बिहार में जले हुए पेपर, गुजरात में 2.30 करोड़ का चेक बरामद... फिर भी NTA चुप क्यों?

4:04 PM (8 महीने पहले)

Re-NEET का एडमिट कार्ड कब आएगा

Posted by :- Aman Kumar

एनटीए ने नीट री-एजाम के आयोजन की घोषणा करते हुए कहा कि संबंधित री एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए नीट यूजी 2024 एडमिट कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे.

Advertisement
3:06 PM (8 महीने पहले)

री-एग्जाम फैसले के बाद अलख पांडेय ने कहा- संघर्ष जारी रहेगा

Posted by :- Pallavi Pathak

अलख पांडेय ने अपने ट्विटर पर लिखा कि यहां हमारी डिमांड खत्म नहीं होती. 1563 का ये नंबर और ज्यादा हो सकता है? पेपर लीक? हाई कट ऑफ? ये सारे मामले पर संघर्ष जारी रहेगा.
 

2:01 PM (8 महीने पहले)

किसी भी बच्चे के करियर के साथ खिलवाड़ नहीं होगा- शिक्षा मंत्री, धर्मेंद्र प्रधान

Posted by :- Pallavi Pathak

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि NEET परीक्षा मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत परीक्षार्थियों के हितों को सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है. मैं परीक्षार्थियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि किसी भी बच्चे के करियर के साथ खिलवाड़ नहीं होगा. इस मामले से जुड़े तथ्य माननीय सर्वोच्च न्यायालय के संज्ञान में है. माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जो भी आवश्यक कदम उठाने होंगे, सरकार उसे पूरा करेगी. NEET की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होने जा रही है और अब इस दिशा में भ्रमित हुए बिना आगे बढ़ने की आवश्यकता है.

1:46 PM (8 महीने पहले)

याचिकाकर्ता नितिन विजय ने कही ये बात

Posted by :- Pallavi Pathak

NEET परीक्षा के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर याचिकाकर्ता नितिन विजय ने कहा, "हमारी दो मुख्य चिंताएं हैं. पेपर लीक और ग्रेस मार्क्स. अब जब NTA ने स्वीकार कर लिया है कि कुछ छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे, तो फिर केवल उन्हीं छात्रों को दोबारा परीक्षा का मौका क्यों दिया जा रहा है जिन्होंने हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर की है, न कि उन छात्रों को जिन्होंने स्थानीय अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराई है?

 

 

1:31 PM (8 महीने पहले)

Pawan Khera congress on NEET:

Posted by :- Pallavi Pathak

पवन खेड़ा ने नीट परीक्षा को लेकर क्या कहा-

1. 580 से ज्यादा अंक पाने वाले छात्रों के परीक्षा केंद्रों के नाम जारी किए जाएं.
2. 12वीं के बोर्ड के मार्क्स का मिलान NEET के टॉपर्स के साथ किया जाए.
3. जिन एग्जाम सेंटर पर औसत से ज्यादा हाई मार्क्स वाले परीक्षार्थी हैं, उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी जारी की जाए.
4. उन तमाम बच्चों की सूची जारी की जाए, जिन्होनें विंडो का लाभ  उठाते हुए अपने एग्जाम सेंटर्स बदले.

1:16 PM (8 महीने पहले)

नीट में सीबीआई जांच को लेकर होगी सुनवाई

Posted by :- Pallavi Pathak

8 जुलाई को नीट परीक्षा में सीबीआई जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है, लेकिन अभी यह सामने नहीं आया है कि कौन-सी बैंच इस मामले में सुनवाई करने वाली है.

Advertisement
1:11 PM (8 महीने पहले)

नीट धांधली मामले में स्वतंत्र एजेंसी से जांच होनी चाहिए: AAP नेता

Posted by :- Aman Kumar

नीट परीक्षा विवाद पर दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "इस पर मैंने कई लोगों से बात की है और वे सुप्रीम कोर्ट के फैसले से भी बहुत खुश नहीं हैं. अगर ऐसा कुछ हुआ है, तो इसमें भ्रष्टाचार हुआ होगा. इस मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक स्वतंत्र एजेंसी से जांच होनी चाहिए. सरकार की भागीदारी के बिना इतनी बड़ी बात नहीं हो सकती."

 

12:46 PM (8 महीने पहले)

जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन जारी, पेपर लीक की जांच की मांग

Posted by :- Aman Kumar

नीट-यूजी अभ्यर्थियों का एक ग्रुप पेपर लीक जांच की मांग करते हुए जंतर मंतर पर प्रोटेस्ट कर रहा है. छात्रों का कहना है, "24 लाख छात्र परीक्षा चाहते हैं, घोटाला नहीं" और पेपर लीक मामले की निष्पक्ष जांच के नारे के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. 

12:35 PM (8 महीने पहले)

केंद्र और NTA को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

Posted by :- Aman Kumar

सुप्रीम कोर्ट ने NEET UG 2024 में प्रश्नपत्र लीक और अन्य अनियमितताओं के आरोपों की सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका पर केंद्र और एनटीए को नोटिस जारी किया.

12:12 PM (8 महीने पहले)

8 जुलाई को होनी है अगली सुनवाई

Posted by :- Pallavi Pathak

NTA की दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने अलग-अलग हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने वाले याचिकाकर्ताओं को नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई के लिए दूसरी याचिकाओं के साथ इन तबादला अर्जियों को भी जोड़ा जाएगा. अगली सुनवाई 8 जुलाई को होनी है. 

 

 

12:09 PM (8 महीने पहले)

SC ने NTA को जारी किया नोटिस

Posted by :- Pallavi Pathak

सुप्रीम कोर्ट ने पेपर लीक और नीट-यूजी 2024 में सीबीआई जांच की चिंता जताने वाली याचिकाओं के एक बैच पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को नोटिस जारी किया.

 

Advertisement
12:08 PM (8 महीने पहले)

नीट परीक्षा को लेकर गोधरा पर गिरफ्तारी

Posted by :- Pallavi Pathak

 गुजरात के गोधरा में भी नीट परीक्षा में नकल कराने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. गोधरा केस में पुलिस ने कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

12:03 PM (8 महीने पहले)

खारिज नहीं होगी सीबीआई जांच की अर्जी

Posted by :- Pallavi Pathak

नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की अर्जी खारिज नहीं होगी- सुप्रीम कोर्ट

12:02 PM (8 महीने पहले)

CBI जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आदेश

Posted by :- Pallavi Pathak

सुप्रीम कोर्ट में CBI जांच को लेकर लंबी चली बहस के बाद कोर्ट ने सीबीआई जांच की अर्जी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है.

12:01 PM (8 महीने पहले)

हाईकोर्ट में दायर याचिका सुप्रीम कोर्ट होंगी ट्रांसफर?

Posted by :- Pallavi Pathak

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दिल्ली हाईकोर्ट समेत देश भर के विभिन्न उच्च न्यायालयों से NEET UG 2024 परीक्षा से संबंधित कई मामलों को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने का आग्रह किया गया है. सुप्रीम कोर्ट में आज इस पर अहम सुनवाई होगी. जस्टिस विक्रम नाथ और संदीप मेहता की अवकाश पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी.

11:27 AM (8 महीने पहले)

एनटीए की याचिका पर होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Posted by :- Pallavi Pathak

सुप्रीम कोर्ट में आज एनटीए की याचिकाओं पर सुनवाई होगी, जिसमें दिल्ली हाईकोर्ट में लंबित याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट में स्थानांतरित करने की मांग की गई है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट एनटीए के खिलाफ उम्मीदवारों द्वारा दायर याचिकाओं और जनहित याचिकाओं के एक अन्य बैच पर भी सुनवाई करेगा.

Advertisement
11:26 AM (8 महीने पहले)

पेपर लीक को लेकर क्या बोले शिक्षा मंत्री?

Posted by :- Pallavi Pathak

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी में पेपर लीक के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि इसका कोई सबूत नहीं है. प्रधान ने कहा, "नीट-यूजी में पेपर लीक का कोई सबूत नहीं है. एनटीए में भ्रष्टाचार के आरोप निराधार हैं, यह एक बहुत ही विश्वसनीय संस्था है." उन्होंने कहा, "सुप्रीम कोर्ट मामले की सुनवाई कर रहा है और हम उसके फैसले का पालन करेंगे. हम सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी छात्र को नुकसान न हो."

10:53 AM (8 महीने पहले)

NEET Paper Leak

Posted by :- Pallavi Pathak

बिहार पुलिस के पास NEET 2024 का पेपर लीक करने वाले इन दोषियों का कबूलनामा दर्ज है, आरोपियों ने कबूल किया है कि उन्होंने एक दिन पहले ही पेपर लीक किया था. पुलिस को शक है कि पेपर लीक का यह रैकेट कई करोड़ का है, फिलहाल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है लेकिन इसपर एनटीए की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

10:04 AM (8 महीने पहले)

नीट पेपर लीक गिरोह का बीपीएससी पेपर लीक से कनेक्शन

Posted by :- Pallavi Pathak

बिहार की आर्थिक अपराध इकाई की जांच से संकेत मिलता है कि नीट पेपर लीक करने वाला यह वही गिरोह है, जो बीपीएससी टीआरई 3.0 से संबंधित प्रश्न पत्र लीक करने में शामिल था. पेपर के 30 से 32 लाख रुपये लिए गए, अभ्यर्थियों को सेफहाउस में उत्तर देने के लिए कहा गया, जहां से उन्हें एस्कॉर्ट के साथ सीधे परीक्षा केंद्रों पर भेजा गया.

9:50 AM (8 महीने पहले)

कैसे लीक हुई NEET का पेपर?

Posted by :- Pallavi Pathak

सूत्रों की मानें तो पेपर ट्रांसपोर्टेशन के दौरान लीक हुआ है. यही नहीं, बिहार पुलिस को जले हुए लीक प्रश्न पत्र भी मिले हैं, जिसको लेकर एनटीए की तरफ से अभी तक कुछ भी कन्फर्म नहीं किया गया है. पेपर लीक में 13 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है.

9:09 AM (8 महीने पहले)

बिहार में हुई थी आरोपियों की गिरफ्तारी

Posted by :- Pallavi Pathak

5 मई को जब नीट परीक्षा आयोजित करवाई जा रही थी तब बिहार पुलिस ने पेपर लीक को लेकर कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद जांच हुई और उसमें सामने आया कि 5 मई की परीक्षा से पहले लगभग 35 उम्मीदवारों को NEET-UG के प्रश्नपत्र और उत्तर उपलब्ध कराए गए थे, लेकिन अभी तक इस मामले में सख्त एक्शन नहीं लिया गया और ना ही एनटीए की तरफ से कोई जवाब सामने आया है.

Advertisement
9:06 AM (8 महीने पहले)

पेपर लीक मामले पर बात करें NTA

Posted by :- Pallavi Pathak

नीट विवाद के बीच एनटीए ने फैसला लिया है कि जिन कैंडिडेट्स को ग्रेस मार्क्स दिए गए, उनका री-एग्जाम 23 जुलाई को आयोजित करवाया जाएगा. एनटीए के इस फैसले पर मेडिकल छात्रों का कहना है कि अब पूरी तरफ इंसाफ नहीं हुआ है. एनटीए को बिहार में पेपर लीक मामले पर बात करना चाहिए.