Advertisement

NEET PG 2024 Guidelines: दो शिफ्ट में नीट पीजी एग्जाम आज, जानिए क्या ले जाएं और क्या नहीं

NEET PG 2024 Exam Day Guidelines: पोस्टग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए नीट पीजी एट्रेंस एग्जाम रविवार, 11 अगस्त 2024 को दो शिफ्ट में आयोजित किया जा रहा है. इस परीक्षा में 2 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों के बैठने की उम्मीद है. परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को जरूरी गाइडलाइंस का ध्यान रखना होगा.

NEET PG 2024 परीक्षा आज  (सांकेतिक तस्वीर) NEET PG 2024 परीक्षा आज (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST

NEET PG 2024 Exam Day Guidelines: नीट पीजी की परीक्षा रविवार, 11 अगस्त 2024 को आयोजित की जा रही है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) द्वारा दो शिफ्ट में परीक्षा होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट की परीक्षा का समय दोपहर 3.30 बजे से शाम 7 बजे तक होगी. नीट पीजी का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. उम्मीदवार जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा पर रोक लगाने से किया इनकार

बीते शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने NEET-PG परीक्षा स्थगित करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया था. याचिका में दावा किया गया था कि उम्मीदवारों को ऐसे शहर आवंटित किए गए हैं, जहां पहुंचना बेहद असुविधाजनक है. इसके अलावा बोर्ड से परीक्षा नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला बताने की मांग गई थी. क्योंकि एक से ज्यादा शिफ्ट परीक्षा होने की वजह से नॉर्मलाइजेशन के आधार पर मूल्यांकन किया जाता है. शीर्ष अदालत ने कहा कि वह याचिका दायर करने वाले पांच छात्रों के लिए दो लाख उम्मीदवार और उनके चार लाख अभिभावक प्रभावित होंगे. 5 याचिकाकर्ताओं की वजह से दो लाख उम्मीदवारों के करियर को खतरे में नहीं डाला जा सकता.

NEET PG Exam Day Guidelines: इन बातों का रखें ध्यान

ये चीजें भूलकर भी न ले जाएं: परीक्षा केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, खाने की चीजें, हैंड बैग, बेल्ट, कैप्स, अंगूठियां, कंगन, नाक की पिन, चेन, गले का हार जैसे कोई ज्वैलरी ले जाने की मनाही है. पकड़े जाने पर कार्रवाई हो सकती है.

Advertisement

ये चीजें ले रख सकते हैं: बारकोडेड एडमिट कार्ड, प्रोविजनल एसएमसी, एनएमसी रजिस्ट्रेशन की फोटोकॉपी लेकर जानी होगी. इसके अलावा एक सरकार द्वारा जारी फोटो आईडी जैसे पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट या आधार कार्ड (फोटो के साथ).

पहले 23 जून को होनी थी नीट पीजी परीक्षा

बता दें कि इससे पहले, NEET PG परीक्षा शुरू में 23 जून के लिए निर्धारित की गई थी, लेकिन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने NEET UG विवाद के बीच एहतियात के तौर पर इसे स्थगित कर दिया. देश में प्रतियोगी परीक्षाओं की शुचिता को उस समय चुनौती मिली जब प्रश्नपत्र लीक होने की खबरें सामने आईं, जिसमें इस वर्ष परीक्षाओं के संचालन में अनियमितताओं की ओर इशारा किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement