Advertisement

NEET PG 2022 परीक्षा 9 जुलाई को होगी या नहीं? जानें वायरल नोटिस का क्या है सच

NEET PG 2022 Postponement Fake Notice: उम्मीदवार काफी समय नीट पीजी 2022 परीक्षा स्थगित की मांग कर रहे हैं. लेकिन क्या सच में एनबीई ने परीक्षा स्थगित करके 9 जुलाई को आयोजित करने का फैसला किया है? जानें...

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
मिलन शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST
  • वायरल नोटिस में बताया- 9 जुलाई को हो सकती है नीट परीक्षा
  • नीट पीजी स्थगित की मांग को लेकर पीएम को लिखा खत

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) पीजी 2022 परीक्षा स्थगित की मांग की जा रही है. कुछ डॉक्टर्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को लेटर लिखकर परीक्षा स्थगित (NEET PG 2022 Postponement) की मांग की. सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर किए जाने के बाद से उम्मीदवार ट्विटर पर #PostponeNEETPG2022 कैंपेन चला रहे हैं. इस बीच, नीट पीजी 2022 स्थगित को लेकर नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) का फेक नोटिस वायरल हो रहा है.

Advertisement

वायरल हो रहा नोटिस एनबीई की ओर से जारी लग रहा है लेकिन आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है. फेक नोटिस में लिखा, 'स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार (MoHFW) द्वारा 5000 से ज्यादा इंटर्नस के अयोग्यता होने और पिछली नीट पीजी काउंसलिंग के लिए कम समय के चलते 21 मई नीट पीजी 2022 परीक्षा को स्थगित किया जा सकता है.' यही नहीं वायरल हो रहे फेक नोटिस में स्थगित होने पर परीक्षा कब कराई जा सकती है इसकी जानकारी भी दी. इसके अनुसार परीक्षा 09 जुलाई 2022 को आयोजित की जा सकती है.

NBEMS ने दी ये जरूरी जानकारी
वहीं नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने एनबीईएमएस के नाम से वायरल हो रहे फेक नोटिस पर छात्रों को सावधान किया है. बोर्ड ने नोटिस जारी कहा कि उम्मीदवार केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस पर ही भरोसा करें. किसी जानकारी के लिए उम्मीदवार एनबीईएमएस कैंडिडेट्स केयर हेल्पलाइन नंबर 011-455930000 या https://exam.natboard.edu.in/communication.php?page=main वेब पोर्टल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं.

Advertisement

 

नीट पीजी 2022 स्थगित की मांग क्यों?
NEET PG को स्थगित करने के लिए कहने का मुख्य कारण पिछले साल NEET काउंसलिंग सत्र में देरी है, जिसके कारण उन्हें अगले सत्र की तैयारी के लिए उचित समय नहीं मिला. वहीं, दूसरी ओर एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, परीक्षा स्थगित की मांग को लेकर छात्र दिल्ली के जंतर मंतर पर एक 'शांतिपूर्ण विरोध' कर सकते हैं. 

फेक नोटिस से सावधान रहें छात्र
उम्मीदवारों ध्यान दें कि नीट पीजी 2022 को स्थगित करने के लिए उम्मीदवारों के तमाम आह्वानों के बावजूद, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. इससे पहले केंद्र ने सोशल मीडिया पर नीट पीजी स्थगित करने के फर्जी नोटिस के खिलाफ चेतावनी भी जारी की थी और उम्मीदवारों को इनसे सावधान रहने की सलाह दी थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement