Advertisement

NEET-PG काउंसलिंग पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, केंद्र से कही ये बात, जानें पूरा मामला

NEET-PG Counseling: 24 अक्टूबर से शुरू होकर 29 अक्टूबर को समाप्त होने वाली काउंसलिंग के लिए पूर्ण कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई थी. इस पर संज्ञान लेते हुए पीठ ने कहा कि जब तक अदालत इस मुद्दे पर फैसला नहीं कर लेती, काउंसलिंग आगे नहीं बढ़नी चाहिए.

सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम कोर्ट
संजय शर्मा
  • नई द‍िल्ली ,
  • 25 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

NEET-PG Counseling:  सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि अखिल भारतीय कोटा में OBC और EWS आरक्षण की वैधता पर फैसला आने तक काउंसिलिंग शुरू नहीं होगी. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को आरक्षण मामले की स्पष्टता के बाद ही काउंसिलिंग शुरू होने की बात कही है. 

दरअसल वरिष्ठ वकील अरविंद पी दातार ने जस्टिस  डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मामले को मेंशन करते हुए कहा कि 24 अक्टूबर से शुरू होकर 29 अक्टूबर को समाप्त होने वाली काउंसलिंग के लिए पूर्ण कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है. इस पर संज्ञान लेते हुए पीठ ने कहा कि जब तक अदालत इस मुद्दे पर फैसला नहीं कर लेती, काउंसलिंग आगे नहीं बढ़नी चाहिए. बता दें कि पिछले हफ्ते ही कोर्ट ने EWS मानदंड के लिए केंद्र द्वारा निर्धारित 8 लाख रुपये की वार्षिक आय सीमा की वैधता के बारे में संदेह व्यक्त किया था और कुछ विशिष्ट मुद्दों पर जवाब मांगा था. 

Advertisement

बता दें कि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट पीजी काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया था. उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर विजिट कर काउंसलिंग की डेट्स चेक कर सकते हैं. जारी शेड्यूल के मुताबिक, पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन मोड में 25 अक्टूबर 2021 से शुरू होगा. पहले राउंड के NEET PG 2021 काउंसलिंग का रिजल्‍ट 03 नवंबर को घोषित किया जाएगा. 

MCC, जम्मू-कश्मीर को छोड़कर सभी राज्यों की 50 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा सीटों, सेंट्रल/ डीम्ड यूनिवर्सिटी की सीटों पर एडमिशन के लिए NEET-PG 2021 काउंसलिंग आयोजित करनी थी. चूंकि नये कॉलेजों के एक्रेडेशन 15 नवंबर से लागू होंगे, इसलिए दूसरे राउंड की काउंसलिंग में नई सीटें जुड़ सकती हैं.

नियम के अनुसार जिन उम्मीदवारों ने राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) द्वारा आयोजित NEET PG 2021 परीक्षा पास की है, वे काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र हैं. NEET PG 2021 Counselling के जरिए डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD), मास्टर ऑफ सर्जरी (MS), पीजी डिप्लोमा और डीएनबी सीईटी की सीटें भरी जाएंगी. NEET PG Seat Allotment 2021 कॉलेजों की प्राथमिकताओं के साथ-साथ उपलब्ध सीटों, मेरिट रैंक, आरक्षण और अन्य कारकों के आधार पर होगा. विस्‍तृत जानकारी वेबसाइट पर मिलेगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement