Advertisement

NEET Topper: रांची के नीट टॉपर मानव प्रियदर्शी ने बताया गोल्डन रूल, देश में पाई 1st रैंक

NEET topper Manav Priyadarshi: रांची, इंद्रापुरी के रहने वाले मानव प्रियदर्शी ने जेवीएम श्यामली से पढ़ाई की है. वे राज्य के पहले छात्र हैं, जिन्होंने नीट एग्जाम में ऑल इंडिया रैंक-01 हासिल की है. मानव को तीनों विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में 100-100 परसेंटाइल स्कोर मिला है.

नीट यूजी टॉपर मानव प्रियदर्शी नीट यूजी टॉपर मानव प्रियदर्शी
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 06 जून 2024,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

NEET Topper Manav Priyadarshi Interview: रांची का JVM श्यामली स्कूल देश ही नहीं, अंतराष्ट्रीय फ़लक पर इसलिए मशहूर है. क्योंकि इंडियान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी यहीं से पढ़ाई की थी. इस स्कूल के ख्याति में अब यहां के एक और स्टूडेंट मानव प्रियदर्शी का भी नाम जुड़ गया है, जिन्होंने देश की कठिनतम परीक्षाओं में से एक नीट एग्जाम में पूरे देश में टॉप किया है. मानव प्रियदर्शी ने नीट यूजी में 720 में 720 (99.997129 परसेंटाइल) अंक के साथ ऑल इंडिया रैंक 01 हासिल की है.

Advertisement

दरअसल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बीते मंगलवार (04 जून 2024) को अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स एंट्रेंस यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2024 का रिजल्ट जारी किया था. पहली बार 67 स्टूडेंट्स ने 720 में से 720 अंक प्राप्त करके ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल की है, उनमें एक नाम रांची के मानव प्रियदर्शनी का भी है. हालांकि झारखंड राज्य में मानव प्रियदर्शी के अलावा कहकशा परवीन ने भी AIR-1 रैंक हासिल की है.

तीन विषयों में 100 परसेंटाइल
रांची, इंद्रापुरी के रहने वाले मानव प्रियदर्शी ने जेवीएम श्यामली से पढ़ाई की है. वे राज्य के पहले छात्र हैं, जिन्होंने नीट एग्जाम में ऑल इंडिया रैंक-01 हासिल की है. मानव को तीनों विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में 100-100 परसेंटाइल स्कोर मिला है. यह उपलब्धि उन्होंने अपने पहली ही अटेंप्ट में अवीच की है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: NEET UG Result 2024: नीट स्कोर पर कैसे म‍िलता है AIIMS में दाखिला? जानें पूरा एडमिशन प्रोसेस

नीट टॉपर मानव प्रियदर्शन का गोल्ड रूल
पढ़ाई में शुरू से होशियार मानव स्कूल लेवल पर कई मेडल और सर्टिफिकेट अपने नाम कर चुके हैं. उन्होंने आजतक की टीम से बात करते हुए उम्मीदवारों को एक गोल्डन रूल भी बताया है. उन्होंने कहा कि मेहनत के सिवा सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है और न ही कोई फॉर्मूला है. लगन से पढ़ने वालो को कभी भी निराश नहीं होना पड़ता है. दिमाग को लगातार पढ़ने से थकान होती है. लिहाजा दिमाग को फ्रेश करके ब्रेक लेकर ध्यान केंद्रित कर पढ़ाई करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: यूपी के दो लड़कों का कमाल...नीट की कठ‍िन परीक्षा में पाए 720 में 720 नंबर, जानिए- स्ट्रेटजी

परिवार में चौथे डॉक्टर होंगे मानव
मानव के पिता रिटायर्ड फिजिक्स प्रोफेसर हैं, लेकिन उनके परिवार में नीट एग्जाम में टॉप करने वाले मानव चौथे डॉक्टर होंगे. मानव की बड़ी बहन डॉ निमिशा प्रिया भागलपुर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर हैं, जीजा डॉ प्रिंस चंद्रशेखर सहरसा में मेडिकल ऑफिसर हैं और मामा डॉ राजीव रंजन सदर हॉस्पिटल रांची में कार्यरत हैं. मानव के पिता सुधीर कुमार कहते हैं कि उनकी तीन बेटियां और एक बेटा है, जिन्हें वे लायक बना रहे हैं. एक बेटी डॉक्टर है. ऐसे में एम्स से पढ़ाई करने के बाद मानव भी डॉक्टर बन जाएंगे और गरीबों का मुफ्त इलाज करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement