Advertisement

'खुद के शेड्यूल को करता था फॉलो', NEET टॉपर प्रबंजन ने बताया अपना तैयारी का फॉर्मूला

NEET Topper: प्रबंजन अपनी सफलता को लेकर पूरी तरह आश्‍वस्‍त थे. उन्‍होंने कहा, 'मुझे पता था कि मैं 700 से अधिक स्‍कोर करुंगा, मगर 720 के फुल स्‍कोर की उम्मीद नहीं कर रहा था. मैं अपना शेड्यूल तैयार करता था और टाइम से फॉलो भी करता था.' 

NEET Topper Prabanjan NEET Topper Prabanjan
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 16 जून 2023,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST

NEET Topper: तमिलनाडु में NEET को लेकर हो रही आलोचना के बीच, प्रबंजन ने 720 में से 720 नंबरों के साथ देश में टॉप किया है. प्रबंजन ने बताया कि वह हर दिन 15 घंटे पढ़ाई करते थे. अपनी सफलता को लेकर वह पूरी तरह आश्‍वस्‍त थे. उन्‍होंने कहा, 'मुझे पता था कि मैं 700 से अधिक स्‍कोर करुंगा, मगर 720 के फुल स्‍कोर की उम्मीद नहीं कर रहा था. मैं अपना शेड्यूल तैयार करता था और टाइम से फॉलो भी करता था.' 

Advertisement

NCERT से तैयारी को बताया जरूरी
उन्होंने छात्रों से खुद पर विश्वास रखने की सलाह दी. प्रबंजन ने कहा, 'सिर्फ माता-पिता ही नहीं, बल्कि मुझे सभी 360 डिग्री से समर्थन मिला. जरूरी चीज़ है NCERT को समझना और इसे पढ़ना. NCERT हमारे लिए बाइबिल, कुरान और भगवत गीता की तरह हैं.' प्रभंजन ने कहा कि वह आगे चलकर एक सर्जन बनना चाहते हैं.

माॅक टेस्‍ट की प्रैक्टिस से मिली मदद
प्रबंजन के पिता ने कहा कि उन्हें उस पर बहुत गर्व है. उनकी मां ने कहा कि बेटे का एकलौता उद्देश्य नीट की पढ़ाई करना था. हमने समर्थन किया लेकिन विश्वास नहीं हो रहा कि उसने पूरे अंक हासिल किए हैं. NEET उम्मीदवारों को एक सलाह के रूप में, प्रबंजन ने छात्रों से बड़ी संख्या में मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस करने की सलाह दी क्योंकि इससे छात्रों को परीक्षा की बेहतर तैयारी का अंदाजा मिलता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement