Advertisement

NEET Exam 2021: इस साल पहली बार दुबई में बन रहा एग्जाम सेंटर, कुवैत के बाद ये दूसरा केंद्र

यह पहली बार है जब इस साल दुबई में मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET आयोजित की जाएगी. श‍िक्षा मंत्रालय ने बताया कि दुबई से पहले ही कुवैत शहर में एग्जाम सेंटर बनाया जा चुका है.

प्रतीकात्मक फोटो (Getty) प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
मिलन शर्मा
  • नई द‍िल्ली ,
  • 23 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST

NEET  UG 2021 exam: एनटीए की ओर से 12 सितंबर को आयोजित होने जा रही नीट परीक्षा इस साल पहली बार दुबई में भी आयोजित होगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने नीट यूजी-2021 के लिए दुबई में भी परीक्षा केंद्र स्थापित किया है. बता दें कि ऐसा एक एग्जाम सेंटर कुवैत शहर में पहले ही बनाया जा चुका है. 

शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि इसी माह मंत्रालय ने घोषणा की थी कि पहली बार यह परीक्षा कुवैत में भी आयोजित की जाएगी. इसके पीछे ये उद्देश्य था कि मध्य पूर्व के देशों में मौजूद भारतीय विद्यार्थियों को इस परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिले. 

Advertisement

एचआरडी सचिव अमित खरे ने विदेश मंत्रालय के सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि एनटीए ने इस साल खाड़ी देशों में एक और परीक्षा केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है. साल 2021 की नीट यूजी परीक्षा के लिए कुवैत में एक केंद्र स्थापित किया जा चुका है. इस तरह खाड़ी देशों में इस बार नीट के दो केंद्र हो गए हैं. खरे ने अपने पत्र में यह भी आग्रह किया है कि विदेश सचिव की ओर से खाड़ी देशों में रहने वाले भारतीय समुदाय को इन परीक्षा केंद्रों के बारे में उपयुक्त ढंग से सूचित किया जाए. 

ये हैं नये बदलाव 

बता दें कि NEET (UG) 2021 परीक्षा पहली बार 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. जिसमें पंजाबी तथा मलयाली भाषा को जोड़ा गया है. शिक्षा मंत्री ने जानकारी दी कि NEET(UG) परीक्षा अब हिंदी, पंजाबी, असमी, बंगाली, ओड़िया, गुजराती, मराठी, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, तमिल, उर्दू और अंग्रेजी में परीक्षा आयोजित की जाएगी.

Advertisement

मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET(UG) 2021 के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया 13 जुलाई की शाम 5 बजे से NTA की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर शुरू हो गई है. कोविड-19 से संबंधित नियमों के अनुपालन के साथ NEET(UG) 2021 की परीक्षा 12 सितंबर को होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement