Advertisement

CBSE स्‍कूलों में NEP 2020 लागू करने की तैयारी, कल स्‍कूलों के हेड से बात करेंगे निशंक

शिक्षामंत्री शैक्षणिक सत्र 2021-22 से पाठ्यक्रम और स्कूल की प्रक्र‍ियाओं में किए जा रहे पर‍िवर्तनों पर चर्चा करेंगे.

प्रतीकात्‍मक फोटो (Getty) प्रतीकात्‍मक फोटो (Getty)
aajtak.in
  • ,
  • 27 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

नई राष्‍ट्रीय श‍िक्षा नीति को नवीनतम सत्र 2021 से चरणबद्ध तरीके से लागू करने की तैयारी हो रही है. इसे लेकर सरकार लगातार विश्‍वविद्यालय और तकनीकी संस्‍थानों से चर्चा कर रही है.

इसी क्रम में शिक्षा मंत्री रमेश पोखर‍ियाल 'निशंक' 28 जनवरी को दोपहर 2 बजे सीबीएसई सहोदय स्कूल परिसर के अध्यक्षों और सच‍िवों से वीडियो कान्फ्रेंस‍िंग के जरिये बात करेंगे. शिक्षामंत्री शैक्षणिक सत्र 2021-22 से पाठ्यक्रम और स्कूल की प्रक्र‍ियाओं में किए जा रहे पर‍िवर्तनों पर चर्चा करेंगे. बता दें क‍ि इस कार्यक्रम में 1000 से अध‍िक सीबीएसई स्कूल प्रमुखों के भाग लेने की उम्मीद है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

सीबीएसई की ओर से जारी विज्ञप्‍त‍ि में इसकी जानकारी देते हुए कहा गया है क‍ि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीत‍ि, 2020 में 21 वीं सदी की पहली शिक्षा नीत‍ि है. इसमें प्राथमि‍क से लेकर वरिष्ठ माध्यम‍िक श‍िक्षा के व्यापक दायरे को शामिल किया गया है. नई श‍िक्षानीति का उद्देश्य शिक्षा का सार्वभौमिकरण और शिक्षा को सुलभ, न्‍यायसंगत और समावेशी बनाना है. यह तभी संभव होगा जब इसे सभी स्‍तरों पर चरणबद्ध तरीके से लागू क‍िया जाए. 

स्कूलों को वास्‍तव में शिक्षण और सीखने की प्रक्र‍िया को फिर से परि‍भाषित करने और परिवर्तन को देखने के लि‍ए NEP 2020 के उचित कार्यान्‍वयन के लिए शैक्षणिक संरचना को बदलने की आवश्यकता होगी. 

इस बातचीत से शुरुआत करते हुए सी.बी.एस.ई, राष्ट्रीय शिक्षा नीत‍ि, 2020 के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए देश में अपने 250 सक्र‍िय सहोदय स्कूल परिसरों के माध्यम से अभ‍िविन्‍यास कार्यक्रमों को आगे बढाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें :

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement