Advertisement

नेपाल में शुरू हुए भारतीय सहयोग से बने स्‍कूल, मैनेजमेंट और तकनीकी शिक्षा का लक्ष्‍य होगा पूरा

श्री बाल गोविंद जनता हायर सेकेंडरी स्कूल, पिपरिया, कबिलासी -2 और श्री जनता सेकेंडरी स्कूल नेत्रगंज, लालबंदी -1 में स्‍कूलों का उद्घाटन किया गया है. स्कूलों को भारत सरकार द्वारा अनुदान सहायता से क्रमशः 6.94 मिलियन और 15.94 मिलियन की कीमत से बनाया गया है. 

India-Nepal (File Photo) India-Nepal (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 11 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST
  • 2 नये स्‍कूलों का किया गया उद्घाटन
  • तकनीकी शिक्षा पर दिया जाएगा जोर

भारतीय अनुदान सहायता के तहत 09 दिसंबर को नेपाल के सरलाही जिले में दो नए स्कूलों का उद्घाटन किया गया. भारतीय दूतावास के अनुसार, श्री बाल गोविंद जनता हायर सेकेंडरी स्कूल, पिपरिया, कबिलासी -2 और श्री जनता सेकेंडरी स्कूल नेत्रगंज, लालबंदी -1 में स्‍कूलों का उद्घाटन किया गया है. दूतावास ने यह भी बताया कि स्कूलों को भारत सरकार द्वारा अनुदान सहायता से क्रमशः 6.94 मिलियन और 15.94 मिलियन की कीमत से बनाया गया है. 

Advertisement

क्‍यों पड़ी स्कूलों की आवश्यकता?
दूतावास ने बताया, "इस क्षेत्र के मौजूदा स्कूलों में केवल प्राथमिक शिक्षा की सुविधा थी. नेत्रगंज में श्री जनता हायर सेकेंडरी स्कूल का उपयोग शिक्षण प्रबंधन और तकनीकी शिक्षा के लिए भी किया जाएगा. इसके अलावा, चूंकि यह क्षेत्र घनी आबादी वाला है, मौजूदा बुनियादी ढांचे के लिए क्षेत्र में बच्चों की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करना मुश्किल था."

एंबेसी ने आगे कहा, "नए स्कूल भवन ग्रामीण क्षेत्र में सीखने के लिए एक बेहतर माहौल तैयार करेंगे और जिले में शिक्षा के विकास में योगदान देंगे." स्कूलों के लिए इमारतों को एक उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजना (HICDP) के रूप में वर्गीकृत किया गया था और भारत और नेपाल और इन्‍हें सरलाही की जिला समन्वय समिति के बीच एक समझौते के तहत बनाया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement