Advertisement

IB-RAW और महाराष्ट्र ATS में रह चुके हैं CBI के नए डायरेक्टर सुबोध जायसवाल

CBI Director Subodh Jaisawal: सुबोध जायसवाल 1985-बैच के महाराष्ट्र कैडर के IPS अधिकारी हैं जो CISF के वर्तमान प्रमुख हैं. इससे पहले, उन्होंने मुंबई पुलिस आयुक्त और महाराष्ट्र DGP का पद संभाला था. वह CBI निदेशक के पद के लिए चुने गए तीन उम्मीदवारों में सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं.

CBI Director Subodh Jaiswal CBI Director Subodh Jaiswal
मुनीष पांडे
  • नई दिल्‍ली,
  • 26 मई 2021,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST
  • तेलगी घोटाले में अपनी जांच के लिए चर्चा में आए थे
  • नियुक्ति 2 वर्ष की अवधि के लिए की गई है

CBI Director Subodh Jaisawal: मंगलवार 25 मई को महाराष्ट्र कैडर के 1985 बैच के IPS ऑफिसर सुबोध जायसवाल CBI के नए प्रमुख नियुक्त किए गए हैं. सोमवार को, 109 अधिकारियों में से सुबोध जायसवाल के साथ के आर चंद्रा और वी एस कौमुदी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली उच्चाधिकार प्राप्त समिति द्वारा अगले CBI प्रमुख के लिए उम्मीदवार के रूप में चुना गया था. सुबोध जायसवाल के नाम पर अंतिम मुहर लगी जबकि राकेश अस्‍थाना और वाई सी मोदी रनरअप रहे. सूत्रों का कहना है कि सरकार चाहती थी कि प्रीमियम जांच एजेंसी का नेतृत्व करने के लिए गैर-विवादास्पद अधिकारी नियुक्‍त किया जाए.

Advertisement

डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग द्वारा जारी नोटि‍स के अनुसार, "मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने समिति द्वारा अनुशंसित पैनल के आधार पर, सुबोध कुमार जायसवाल, IPS (MH: 1985) को निदेशक, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के रूप में दो साल की अवधि अथवा अगले आदेश तक के लिए, नियुक्ति को मंजूरी दे दी है." 

कौन हैं सुबोध जायसवाल?
सुबोध जायसवाल 1985-बैच के महाराष्ट्र कैडर के IPS अधिकारी हैं जो CISF के वर्तमान प्रमुख हैं. इससे पहले, उन्होंने मुंबई पुलिस आयुक्त और महाराष्ट्र DGP का पद संभाला था. वह CBI निदेशक के पद के लिए चुने गए तीन उम्मीदवारों में सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं.

सुबोध जायसवाल ने एक दशक से अधिक समय तक इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB), SPG (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) और RAW (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) के साथ भी काम किया है. 58 वर्षीय ऑफिसर तेलगी घोटाले में अपनी जांच के लिए चर्चा में आए थे, जब वह राज्य रिजर्व पुलिस बल का नेतृत्व कर रहे थे. उन्‍होंने महाराष्ट्र ATS का नेतृत्व करते हुए कई आतंकवाद विरोधी अभियानों में भी काम किया.

Advertisement

अभी कुछ महीने पहले सुबोध जायसवाल को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति दी गई थी और उन्हें महाराष्ट्र डीजी के पद से हटा दिया गया था. उन्‍हें अपनी साफ छवि और गैर-भ्रष्ट अधिकारी के रूप में जाना जाता है. उन्हें 2009 में उनकी विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement