Advertisement

कोरोना से जूझते हुए निशंक ने AIIMS में लिखी थी कविता, आज डॉक्टर्स को की समर्पित

केंद्रीय श‍िक्षामंत्री हाल ही के दिनों में कोरोना से पीड़‍ित होकर एम्स में इलाज करा रहे थे. इस दौरान उन्होंने डॉक्टर्स की कर्त्तव्यपरायणता और समर्पण पर एक कविता लिखी थी. इसे आज उन्होंने डॉक्टर्स डे पर सोशल मीडिया पर साझा किया है.

एम्स में इलाज के दौरान डॉक्टरों के साथ निशंक (Twitter) एम्स में इलाज के दौरान डॉक्टरों के साथ निशंक (Twitter)
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 01 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST
  • केंद्रीय श‍िक्षामंत्री हाल ही के दिनों में कोरोना से पीड़‍ित होकर एम्स में भर्ती थे
  • डॉक्टर्स डे पर डॉक्टरों पर समर्प‍ित कविता साझा की

आज डॉक्टर्स डे है, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉक्टरों के नाम संदेश दिया. वहीं केंद्रीय श‍िक्षामंत्री डॉ रमेश पोखरि‍याल ने इस खास दिन को अलग ही अंदाज में सेलिब्रेट किया. बता दें कि केंद्रीय श‍िक्षामंत्री हाल ही के दिनों में कोरोना से पीड़‍ित होकर एम्स में इलाज करा रहे थे. इस दौरान उन्होंने डॉक्टर्स की कर्त्तव्यपरायणता और समर्पण पर एक कविता लिखी थी. इसे आज उन्होंने डॉक्टर्स डे पर सोशल मीडिया पर डॉक्टरों को समर्पित करते हुए साझा किया है.   

Advertisement

बीते 25 जून को उन्हें पोस्ट कोविड सिंपटम्स के चलते दोबारा एम्स में जाकर चिकित्सा लेनी पड़ी थी. इलाज के दौरान उन्होंने डॉक्टरों से मिले सहयोग ने काफी प्रेरित किया. उन्होंने आज एक जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे के मौके पर सोशल मीडिया पर अपने मन के भाव साझा किए.

उन्होंने डॉक्टरों के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए ल‍िखा कि मेरा "अंतर्राष्ट्रीय अजेय स्वर्ण पदक" इन सभी वीर योद्धाओं को अर्पित है. डॉक्टर दिवस की शुभ बेला पर मेरे हृदय के उद्गार, सम्मान सभी डॉक्टरों को समर्पित है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी कविता डॉक्टरों को समर्पित करते हुए साझा की.

ये है क‍व‍िता का अंश

इनके कुशल हाथों, सेवाभावी मन ने
करोड़ो जिंदगियों को जीवनदान दिया
अपनी जिंदगी दांव पर लगा इन्होंने
घोर संत्रास में विषपान भी किया

मेरा अंतस श्रद्धा भाव से भर उठता है
डॉक्टर रूप में कर्तव्य पथ में रत
इन दिव्यस्वरूपों की कर्मण्यता देख
जिनके सेवाभाव से जिंदा है जिंदगी अनेक......

Advertisement

नमन है ऐसे वीर योद्धाओं को
जो कोरोना के महासंग्राम में
मानव की रक्षा में डटे हैं
वंदन उन देवदूतों को
जो इस भीषण महायुद्व में
मानवता के लिए मर मिटे हैं

शुभ्र आवरण में अवतरित
ये वीर कोरोना की जंग में
हमारी ढाल बन गये
प्राणों को हथेली पर ले
ये जांबाज इतिहास रच गये

बता दें कि पीएम मोदी ने भी डॉक्टर दिवस पर सभी डॉक्टरों को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि डॉक्टर दिवस पर सभी डॉक्टरों को मेरी ओर से बधाई. मेडि‍सिन की दुनिया में भारत की छलांग सराहनीय है और इसने हमारे गृह को स्वस्थ बनाने में योगदान दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement