Advertisement

No Exams: कोरोना के चलते इन राज्‍यों में बगैर एग्‍जाम के प्रमोट किए जा रहे जूनियर क्‍लासेज़ के छात्र

No Exams: पिछले साल भी सभी राज्यों ने COVID-19 लॉकडाउन के बाद शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया था और बोर्ड परीक्षार्थियों के अतिरिक्‍त अन्‍य सभी बच्‍चों को पास कर दिया था. कोरोना मामलों में कमी आने के बाद स्‍कूलों को 9 महीने के बाद दोबारा खोला गया था मगर वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए स्‍कूल फिर बंद करने पड़े हैं.

Students to be promoted in these states Students to be promoted in these states
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 27 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

No Exams: COVID-19 मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर, कई राज्यों ने इस साल जूनियर कक्षाओं के छात्रों को बगैर परीक्षाओं के प्रमोट करने का फैसला लिया है. पिछले साल भी सभी राज्यों ने COVID-19 लॉकडाउन के बाद शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया था और बोर्ड परीक्षार्थियों के अतिरिक्‍त अन्‍य सभी बच्‍चों को पास कर दिया था. कोरोना मामलों में कमी आने के बाद स्‍कूलों को 9 महीने के बाद दोबारा खोला गया था मगर वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए स्‍कूल फिर बंद करने पड़े हैं. इसी के चलते अब परीक्षाएं न कराने का फैसला लिया जा रहा है. 

Advertisement

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ सरकार ने फैसला किया है कि कक्षा 10वीं और 12वीं के अतिरिक्‍त अन्‍य सभी कक्षाओं के छात्रों को बगैर परीक्षाओं के प्रमोट किया जाएगा. राज्‍य में सभी स्‍कूल भी अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. 

Rajasthan: राजस्थान सरकार ने घोषणा की है कि जूनियर कक्षाओं के छात्रों को सोशल मीडिया इंटरफेस फॉर लर्निंग एंगेजमेंट (SMILE) कार्यक्रम के तहत किए गए मूल्यांकन के आधार पर प्रमोट किया जाएगा. सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार, कक्षा 1 से 5 के छात्रों को SMILE कार्यक्रम के पहले और दूसरे फेज़ में उनके प्रदर्शन के आधार पर मार्क किया जाएगा और उसी आधार पर प्रमोट किया जाएगा. कक्षा 6, 7, 9 और 11 के लिए एग्‍जाम अप्रैल में होंगे. 

Tamil Nadu: तमिलनाडु सरकार ने बगैर परीक्षा के कक्षा 9, 10 और 11 के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का निर्णय लिया है. राज्‍य में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है जिसकी घोषणा मुख्‍यमंत्री ने की है.

Advertisement

Assam: असम सरकार ने कक्षा 1 से 9 तक के छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षाओं में प्रमोट करने का निर्णय लिया है. एजेंसी के अनुसार, नया शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल से शुरू होगा. कक्षा 10 और 12 के लिए, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम (SEBA) ने परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है.

Odisha: ओडिशा स्कूल एंड मास शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए परीक्षा के बगैर कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सभी छात्रों को प्रमोट करने का फैसला किया है. यह फैसला COVID-19 महामारी के दौरान स्कूलों को बंद करने के मद्देनजर किया गया है. 

Puducherry: पुडुचेरी ने इस साल कक्षा 1 से 9 तक के छात्रों को बगैर परीक्षा के पास घोषित कर दिया है. उपराज्‍यपाल राज निवास ने स्कूल शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए कक्षा 1 से 9 के छात्रों को पास घोषित करने का फैसला लिया है. इसी तरह, केरल और आंध्र प्रदेश में बोर्ड ऑफ एजुकेशन के दिशा-निर्देशों के अनुसार माहे और यानम क्षेत्रों में कक्षा 10 और 11 के छात्रों को पदोन्नत किया जाएगा.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement