
Nobel Prize 2022 Winners: 2022 के नोबेल पुरस्कार दिए जा रहे हैं. रसायन विज्ञान यानी केमिस्ट्री में तीन लोगों को नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया है. कैरोलिन के बर्टोजी (Carolyn Bertozzi), मोर्टन मेल्डाल (Morten Meldal) और के बैरी शार्पलेस (K. Barry Sharpless) को केमिस्ट्री में नोबेल प्राइज दिया गया है. इन्हें 'क्लिक केमिस्ट्री और बायोऑर्थोगोनल केमिस्ट्री के विकास के लिए' नोबेल पुरस्कार मिला.
केमिस्ट्री साइंस में कठिन प्रक्रियाओं को आसान बनाने के लिए नोबेल पुरस्कार दिया जाता है. जैसा कि क्लिक केमिस्ट्री और बायोऑर्थोगोनल में हुआ है. यह केमिस्ट्री को फंक्शनलिज्म के युग में ले गया है.
कहां होता है क्लिक केमिस्ट्री का इस्तेमाल?
क्लिक केमिस्ट्री का उपयोग फार्मास्यूटिकल्स के विकास में, DNA की मैपिंग और अधिक उपयुक्त सामग्री बनाने के लिए किया जाता है. बायोऑर्थोगोनल प्रतिक्रियाओं का उपयोग करके शोधकर्ताओं ने कैंसर फार्मास्यूटिकल्स की टारगेटिंग में सुधार किया है.
बैरी शार्पलेस, मोर्टन मेल्डल और कैरोलिन बर्टोज़ी ने क्लिक केमिस्ट्री को एक नए आयाम पर पहुंचाया और कोशिकाओं को मैप करने के लिए इसका इस्तेमाल करने लिए उपयोगी बनाया है. इनकी बायोऑर्थोगोनल रिएक्शंस न सिर्फ कैंसर से लड़ाई में वरदान साबित होंगे बल्कि अब कई बाकी एक्सपेरिमेंट्स में भी इस्तेमाल किए जाएंगे.