Advertisement

15 जनवरी से खुल जाएंगे नोएडा के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल, जान लें क्या होगी टाइमिंग

ठंड को लेकर नोएडा के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया था. इस वजह से सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल बंद थे. अब इन्हें खोलने का आदेश जारी कर दिया गया है.

15 जनवरी से खुल जाएंगे स्कूल 15 जनवरी से खुल जाएंगे स्कूल
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 14 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST

नोएडा के सभी स्कूल कल से यानी 15 जनवरी से खुल जाएंगे.  अत्यधिक ठंड और कोहरे को देखते हुए शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन की ओर से स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया था. दो जनवरी से ही स्कूलों में पढ़ाई बंद थी. सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद कर दिया गया था. 

कल से  नोएडा के सभी सरकारी और प्राइवेट सभी स्कूल खोले जाएंगे. ठंड कम होने के बाद जिला प्रशासन ने स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है. हालांकि, स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया जा रहा है. ताकि, अभी भी ठंड से बच्चे प्रभावित न हो. 

Advertisement

सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल खोलने का आदेश
ठंड से बचाव के लिए सभी बोर्ड से संचालित निजी और सकारी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया था.  ठंड कम होने के बाद स्कूल कल से खुल जाएंगे. लेकिन इसका समय  सुबह 9 बजे दोपहर 2 बजे. मौसम के मिजाज को देखते हुए स्कूलों के टाइमिंग में बदलाव किया गया गया है. 

बदल गई है स्कूलों की टाइमिंग
इस समय तापमान में उतार चढ़ाव जारी है. दो दिन पहले भी बारिश हुई थी और तापमान नीचे चला गया था. फिलहाल ठंड कम होने की वजह से फिर से स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया गया है. ताकि, बच्चों की पढ़ाई ज्यादा प्रभावित न हो. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement