
NPCIL Recruitment 2022: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन (NPCIL) ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन NPCIL की आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in के जरिए से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 28 अप्रैल, 2022 है.
बताते चलें कि न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन में 225 पदों के लिए भर्तियां हो रही हैं. इसमें से मैकेनिकल पोस्ट्स 87 हैं, जबकि कैमिकल के 49 पदों पर भर्तियां हो रही हैं. इलेक्ट्रिकल के 31 पद और इलेक्ट्रोनिक्स के 13 पदों के लिए वैकेंसी हैं. इसके अलावा, इंस्ट्रूमेंटेशन के 12 पद और सिविल के 33 पद खाली हैं, जिनके लिए भर्ती की जा रही है.
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2020/2021/2022 में प्राप्त वैध अंकों के आधार पर आवेदकों को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. उम्मीदवारों की ऐज लिमिट 26 साल से कम होनी चाहिए.
बता दें कि इंटरव्यू 13 से 25 जून, 2022 तक संभावित रूप से निर्धारित हैं. साक्षात्कार निम्नलिखित चार स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे. मुंबई, नरोरा परमाणु ऊर्जा स्टेशन (एनएपीएस), मद्रास परमाणु ऊर्जा स्टेशन (एमएपीएस) और कैगा जनरेटिंग स्टेशन (केजीएस). उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन आवेदन पत्र में साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने के लिए स्थल की वरीयता का जिक्र करें. हालांकि, एनपीसीआईएल के पास साक्षात्कार के लिए तिथि/स्थान आवंटित करने का अधिकार सुरक्षित हैं और इसको लेकर उम्मीदवार को विधिवत तरीके से सूचित भी किया जाएगा.
इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ें आधिकारिक नोटिफिकेशन