Advertisement

NEET UG 2024 Results Declared: SC के आदेश के बाद NTA ने जारी किया नीट यूजी का सेंटर-सिटी वाइज रिजल्ट

NEET UG 2024: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद NTA ने NEET UG 2024 मेडिकल छात्रों का सेंटर और सिटी वाइज रिजल्ट ऑनलाइन अपलोड कर दिया है. रिजल्ट अपलोड करने के लिए शनिवार दोपहर 12 बजे तक की डेडलाइन मिली थी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

NEET UG 2024 Results Declared: नीट यूजी विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट छात्रों का सेंटर और सिटी वाइज रिजल्ट ऑनलाइन अपलोड कर दिया है. 5 मई को आयोजित हुई नीट यूजी एग्जाम का सिटी और सेंटर वाइज रिजल्ट एनटीए नीट यूजी की आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/NEET/ पर अपलोड किया गया है. इसे चेक करने के लिए वेबसाइट के होमपेज पर 'NEET (UG) RESULT 2024 CITY/CENTRE WISE' पर क्लिक करना होगा. रिजल्ट अपलोड करने के लिए SC ने शनिवार दोपहर 12 बजे तक की डेडलाइन दी थी.

Advertisement

सेंटर-सिटी वाइज जारी नीट रिजल्ट में छात्रों की गोपनीयता का ख्याल रखा गया है. एनटीए ने छात्रों के नाम, माता-पिता का नाम, पता आदि पर्सनल जानकारी शेयर नहीं की है. केवल छात्रों के पेपर का सीरियल नंबर और मार्क्स ही जारी किए हैं.

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने साफ किया था कि इस रिजल्ट में छात्रों की गोपनीयता का ख्याल रखा जाना चाहिए. किसी भी छात्र की पहचान उजागर किए बिना सिटी-सेंटर वाइज परिणाम घोषित करने का निर्देश दिया गया था. नीट विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 22 जुलाई को होनी है.

कैसे चेक करें नीट यूजी मार्क्स
स्टेप 1: सबसे पहले नीट यूजी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'NEET (UG) Result 2024 City/Centre Wise' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां अपना वह शहर और सिटी दर्ज करें, जहां आपने नीट यूजी 2024 की परीक्षा दी थी.
स्टेप 4: स्क्रीन पर एक पीजीएफ खुल जाएगी, इसमें सेंटर कोड-नाम, छात्रों का सीरियल नंबर और मार्क्स चेक करें.
स्टेप 5: आगे के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement

सेंटर-सिटी वाइज नीट रिजल्ट क्यों जरूरी माना जा रहा है?

NEET पर कोर्ट की पहली छन्नी है ये पता करना है कि पेपर लीक कहां तक हुआ? इसीलिए अब सुप्रीम कोर्ट ने NTA से कहा है कि शनिवार तक पूरा रिजल्ट शहरवार और सेंटरवाइज अपनी वेबसाइट पर अपलोड करें. जिस पर NTA की तरफ से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने पहले विरोध किया तो CJI डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने कहा कि हजारीबाग और पटना में पेपर लीक होना तथ्य है.

यह भी पढ़ें: NEET: सॉल्वर गैंग के '45 मिनट वाले जादू' पर SC भी हैरान... NTA ने पेपरलीक पर कोर्ट में क्या कहा?

नीट यूजी परीक्षा विवाद मामले में छात्रों के वकील और याचिककर्ता धीरज सिंह ने कहा था कि परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हुआ था, इसमें कोई संदेह नहीं है. ऐसे में पेपर लीक कहां तक हुआ? क्या पेपर लीक कुछ केंद्र तक ही हुआ? या फिर पेपर लीक व्यापक स्तर पर हुआ? इसलिए जरूरी है कि NTA पूरे रिजल्ट को जारी करे, ताकि संपूर्ण डेटा का विश्लेषण हो सके.

सेंटर-सिटी वाइज नीट रिजल्ट जारी होने से क्या होगा फायदा?
एक्सपर्ट्स का मानना है कि सेंटर वाइज रिजल्ट से उन जगहों के नीट रिजल्ट के अंतर का पता चल सकता है, जहां पेपर लीक की खबरें सामने आई हैं. उन जगहों के रिजल्ट से बाकी जगहों के रिजल्ट का डेटा एनालिसिस किया जाएगा. इससे यह भी साफ हो जाएगा कि क्या कुछ खास सेंटर पर ही नीट परीक्षा परिणाम में बड़ा अंतर है या पूरी परीक्षा प्रभावित हुई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: छात्रों के ऑनलाइन मार्क्स, CBI-IIT रिपोर्ट और पेपर लीक... NEET पर SC की सुनवाई के बाद 5 बड़ी बातें

अगर कुछ खास एग्जाम सेंटर्स पर ही नीट रिजल्ट प्रभावित हुआ है तो केवल आरोपियों को सजा दी जाएगी. वहीं अगर सामने आया कि पूरी परीक्षा पर इसका असर पड़ा है तो री-एग्जाम कराया जा सकता है. इसके अलावा छात्र खुद भी डेटा एनालिसिस करके तथ्यों के साथ कोर्ट के सामने अपनी शिकायत रख सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement