Advertisement

NTA JEE Main 2021: नहीं मिलेगा एप्लिकेशन करेक्‍शन का मौका, आज जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड

NTA JEE Main 2021 March Admit Card @jeemain.nta.nic.in: जो छात्र फरवरी सेशन में एग्‍जाम में शामिल हुए थे, वे दोबारा भी एग्‍जाम दे सकते हैं. उम्‍मीदवार अपनी सुविधानुसार सभी 4 सेशंस में परीक्षा दे सकते हैं और उनके द्वारा प्राप्‍त अधिकतम स्‍कोर ही मान्‍य होगा.

NTA JEE Main 2021 March: NTA JEE Main 2021 March:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 11 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST

NTA JEE Main 2021 March Admit Card @jeemain.nta.nic.in: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी  (NTA) आज 11 मार्च को JEE Main 2021 मार्च एग्‍जाम के एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. वे सभी उम्‍मीदवार जिन्‍होंने मार्च सेशन की परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपने क्रेडेंशियल्‍स की मदद से लॉगिन करेंगे और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे. परीक्षा 15 मार्च से शुरू होनी है इसलिए यह संभव है कि हॉल टिकट 4 दिन पहले यानी 11 मार्च को जारी किए जाएंगे.

Advertisement

पहले फेज की फरवरी की परीक्षा के रिजल्‍ट जारी हो चुके हैं और मार्च सेशन के लिए एप्लिकेशन का विंडो अब बंद हो चुका है. एजेंसी की तरफ से छात्रों को अपने एप्लिकेशन में करेक्‍शन का मौका दिया जा सकता है मगर 02 मार्च को जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, समय की कमी के कारण उम्‍मीदवारों को एप्लिकेशन विंडो बंद होने के बाद, फॉर्म में करेक्‍शन का मौका नहीं मिलेगा. आयोग ने छात्रों को यह स्‍पष्‍ट किया था कि एप्लिकेशन विंडो के माध्‍यम से ही करेक्‍शन संभव होगा तथा बाद में इसका मौका नहीं मिलेगा. 

JEE Main 2021 March का आयोजन 15 मार्च से 18 मार्च तक किया जाना है. जो छात्र फरवरी सेशन में एग्‍जाम में शामिल हुए थे, वे दोबारा भी एग्‍जाम दे सकते हैं. उम्‍मीदवार अपनी सुविधानुसार सभी 4 सेशंस में परीक्षा दे सकते हैं और उनके द्वारा प्राप्‍त अधिकतम स्‍कोर ही मान्‍य होगा. मार्च सेशन के एग्‍जाम के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक जल्‍द jeemain.nta.nic.in पर लाइव होगा. जो छात्र परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.

Advertisement

आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement