Advertisement

CUET UG 2022 Postponed: एग्‍जाम सेंटर्स पर गड़बड़ी के चलते NTA रद्द कर सकता है सीयूईटी परीक्षा

CUET UG 2022 Postponed: NTA भारत भर के लगभग 259 शहरों और भारत के बाहर 9  शहरों में स्थित 489 केंद्रों पर 15 जुलाई से 20 अगस्त तक CUET (UG) - 2022 परीक्षा आयोजित कर रहा है. परीक्षा कई एग्‍जाम सेंटर्स पर हुई गड़बड़‍ियों के चलते स्‍थगित की जा चुकी हैं.

CUET UG 2022 Postponed: CUET UG 2022 Postponed:
मिलन शर्मा
  • नई दिल्‍ली,
  • 07 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST
  • स्‍थगित हो सकती हैं 07-08 अगस्‍त की परीक्षा
  • NTA जल्‍द जारी कर सकता है नोटिस

CUET UG 2022 Postponed: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के सूत्रों के अनुसार, 07 अगस्‍त को आयोजित होने जा रही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2022) परीक्षा उन छात्रों के लिए स्थगित कर दी जाएगी, जिनके एडमिट कार्ड में एग्जाम सेंटर की जानकारी नहीं है. सूत्रों ने कहा कि 8 अगस्त को उपस्थित होने वाले उम्‍मीदवारों के लिए भी परीक्षा स्थगित की जा सकती है यदि एडमिट कार्ड में "केंद्रों का उल्लेख बाद में किया जाएगा" दर्ज होगा. 

Advertisement

सूत्रों ने कहा कि परीक्षा अगस्त के तीसरे सप्ताह तक पुन: आयोजित की जा सकती है. सूत्रों ने कहा कि 53 केंद्र ऐसे हैं जो CUET परीक्षा के दौरान तकनीकी खराबी की रिपोर्ट कर रहे हैं. समिति की एक बैठक होगी क्योंकि इन केंद्रों को परीक्षा आयोजित करने के लिए उचित प्रोटोकॉल का पालन करने की चेतावनी दी गई है.

सूत्रों ने कहा कि इन केंद्रों को डी-लिस्ट किया जा सकता है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. NTA भारत भर के लगभग 259 शहरों और भारत के बाहर 9  शहरों में स्थित 489 केंद्रों पर 15 जुलाई से 20 अगस्त तक CUET (UG) - 2022 परीक्षा आयोजित कर रहा है. परीक्षा कई एग्‍जाम सेंटर्स पर हुई गड़बड़‍ियों के चलते स्‍थगित की जा चुकी हैं.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement