Advertisement

NTA NEET 2020: ये हैं देश के टॉप मेडिकल कॉलेज, देखें लास्ट इयर की कट ऑफ

NTA NEET 2020: एनआईआरएफ 2020 रैंकिंग और उनके कट-ऑफ के अनुसार टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट देखें. जानिए क्या थी लास्ट इयर की कट ऑफ.

NTA NEET 2020 NTA NEET 2020
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 21 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

NTA NEET 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 13 सितंबर को ऑफलाइन मोड में NEET आयोजित की थी. परीक्षा के बाद उम्मीदवारों को अब टॉप मेडिकल कॉलेजों में दाख‍िले का इंतजार है. एनआईआरएफ 2020 रैंकिंग और उनके कट-ऑफ के साथ शीर्ष सरकारी मेडिकल कॉलेजों की एक लिस्ट यहां दी गई है. 

नेशनल इंस्टीट्यूट्स आफ रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) उच्च शिक्षा के सभी संस्थानों को रैंक करने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने एक पहले शुरू की थी. शिक्षा मंत्रालय द्वारा मेडिकल कॉलेजों के लिए NIRF रैंकिंग 2020 पहले ही जारी कर दी गई है. उम्मीदवार इन NIRF रैंकिंग के आधार पर देश के शीर्ष मेडिकल कॉलेजों के बारे में जान सकते हैं. 

Advertisement
NTA NEET 2020 top medical colleges
NTA NEET 2020 top medical colleges

एम्स और JIPMER संस्थान पिछले साल तक अपनी प्रवेश परीक्षा आयोजित करते थे. इस साल से एम्स और जेआईपीएमईआर द्वारा प्रस्तावित एमबीबीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश NEET अंकों के आधार पर किया जाएगा. 

उम्मीदवार ऊपर की तालिका से सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों और 85 प्रतिशत राज्य कोटा सीटों में प्रवेश के लिए NEET 2019 कट-ऑफ अंक की जांच कर सकते हैं. पिछले वर्ष की कट-ऑफ से, उम्मीदवारों को कॉलेजों में उनके प्रवेश के अवसरों के बारे में जानकारी मिल सकती है. NTA जल्द ही NEET 2020 की आधिकारिक उत्तर कुंजी जारी करेगा. परिणाम अक्टूबर के पहले सप्ताह में घोषित होने की उम्मीद है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement