Advertisement

NEET UG 2021: राज्‍य के सभी 30 जिलों में हो सकती है परीक्षा, ओडिशा सरकार ने NTA को लिखा पत्र

NEET UG 2021: NTA के महानिदेशक, विनीत जोशी को लिखे पत्र में महापात्रा ने कहा है कि, राज्य की याचिका को ध्यान में रखा जाना चाहिए और सभी 30 जिलों में NEET UG परीक्षा आयोजित की जानी चाहिए. जारी Covid-19 महामारी के बीच, केवल सात परीक्षा केंद्रों पर जाना छात्रों के लिए बेहद असुरक्षित होगा.

NEET UG 2021: NEET UG 2021:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 17 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST
  • राज्‍य के 7 जिलों में परीक्षा केन्‍द्र बनाए गए हैं
  • परीक्षा 01 अगस्‍त 2021 को आयोजित की जानी है

NEET UG 2021: ओडिशा सरकार ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) से राज्‍य के सभी 30 जिलों में NEET-UG 2021 परीक्षा आयोजित करने का अनुरोध किया है. राज्य सरकार ने एजेंसी से अनुरोध किया है कि परीक्षा केवल चयनित सात जिलों के बजाय सभी 30 जिलों में कराई जारी चाहिए. एजेंसी के अनुसार, यह अनुरोध अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, पीके महापात्रा द्वारा Covid-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए किया गया है.

Advertisement

NTA के महानिदेशक, विनीत जोशी को लिखे पत्र में महापात्रा ने कहा है कि, राज्य की याचिका को ध्यान में रखा जाना चाहिए और सभी 30 जिलों में NEET UG परीक्षा आयोजित की जानी चाहिए. जारी Covid-19 महामारी के बीच, केवल सात परीक्षा केंद्रों पर जाना छात्रों के लिए बेहद असुरक्षित होगा. इसके अलावा, विभिन्न जिला प्रशासनों द्वारा बार-बार लॉकडाउन के कारण यातायात भी बाधित रहता है जिससे छात्रों को असुविधा होना तय है.

महापात्रा ने लिखा, 'ओडिशा की जियोग्राफी को ध्‍यान में रखते हुए यह निश्चित सेंटर्स पर ही एग्‍जाम कराने से ऐसे छात्र परीक्षा नहीं दे पाएंगे जिनका इलाका बेहद दुर्गम है और सेंटर शहरी इलाकों में हैं. कई छात्र परीक्षा देने के लिए जरूरी यात्रा भी नहीं कर पाएंगे और अपना NEET UG परीक्षा में शामिल होने का मौका खो देंगे.' इससे पहले, NTA ने ओडिशा के सात शहरी पॉकेट्स जैसे अंगुल, बालासोर, बरहामपुर, भुवनेश्वर, कटक, राउरकेला और संबलपुर में एग्‍जाम सेंटर स्‍थापित किए हैं.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement