Advertisement

NTA UGC NET Update: कब आएंगे ऑनलाइन एग्जाम के एडमिट कार्ड, जानें- नया पैटर्न, स‍िलेबस

aajtak.in | नई द‍िल्ली | 09 सितंबर 2020, 6:33 PM IST

UGC NET परीक्षा की तारीखें नजदीक आ रही हैं, जल्द ही इसके एडमिट कार्ड जारी होने वाले हैं. इस बार कोरोना वायरस के कारण ये परीक्षाएं लेट हुई हैं. इसके अलावा IBPS RRB, RRB NTPC परीक्षाओं से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट यहां पढ़ें.

6:33 PM (4 वर्ष पहले)

अभी भी बदल सकते हैं परीक्षा केंद्र 

Posted by :- Mansi Mishra

एनटीए द्वारा यूजीसी परीक्षा के लिए अपना परीक्षा केंद्र बदलने का ऑप्शन दिया था जिसका विंडो अभी तक ओपेन है. जो उम्मीदवार अभी तक अपने लिए पसंदीदा परीक्षा शहर नहीं भर पाए हैं, वे इस लिंक से एप्लीकेशन करेक्शन पेज पर जा सकते हैं, यहां उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से साइन-इन करके परीक्षा शहर का चुनाव कर सकते हैं. 

6:31 PM (4 वर्ष पहले)

इसलिए हुई एडमिट कार्ड आने में देरी

Posted by :- Mansi Mishra

एनटीए ने कोविड-19 महामारी के बीच 16 सितंबर से आयोजित की जाने वाली यूजीसी नेट जून 2020 परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी चुनने का विकल्प उम्मीदवारों को दिया था. उम्मीदवारों को अपने अप्लीकेशन फॉर्म में भरे गये एग्जाम सिटी में संशोधन के का विकल्प देने के लिए अप्लीकेशन विंडो 1 सितंबर से ओपेन कर दी गई थी. कहा जा रहा है कि इसी वजह से एडमिट कार्ड आने में देरी हुई है. 

6:05 PM (4 वर्ष पहले)

IPU Exams 2020: 11 सितंबर को जारी होगा परीक्षा शेड्यूल

Posted by :- Priyanka Sharma

गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (GGSIPU) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया है जिसमें कहा गया है कि सभी फाइनल ईयर के छात्रों के लिए IPU परीक्षा 2020 सितंबर के चौथे सप्ताह में आयोजित की जाएग. ये सभी परीक्षाएं यूजीसी और सरकारी दिशानिर्देशों  के अंतर्गत की आयोजित की जाएगी. फाइनल ईयर की परीक्षा के लिए शेड्यूल 11 सितंबर को जारी किया जाएगा.

 

4:33 PM (4 वर्ष पहले)

IIT JAM 2021: कल से शुरू होंगे आवेदन, यहां पढ़ें लें डिटेल्स

Posted by :- Priyanka Sharma

आईआईटी  ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर एमएससी (JAM) परीक्षा के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 10 सितंबर यानी कल से  शुरू होने वाली है. जो उम्मीदवार  IIT JAM 2021 परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं,15 अक्टूबर, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.

 

Advertisement
3:42 PM (4 वर्ष पहले)

JEE Main 2020: परिणाम की हो चुकी है तैयारी, अब जल्द देख सकेंगे स्कोर

Posted by :- Priyanka Sharma

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल  निशंक ने  उन छात्रों और अभिभावकों को सरकार पर भरोसा करने और JEE MAIN 2020 परीक्षाओं में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया है.इसके अलावा, उन्होंने बताया, जेईई मेंस 2020 परिणाम की प्रक्रिया शुरू हो गई है और जल्द ही परिणामों की घोषणा की जाएगी. बता दें, कोरोना संकट के बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 1 सितंबर से 6 सितंबर, 2020 तक जेईई मेंस 2020 परीक्षा आयोजित की थी.

 

12:47 PM (4 वर्ष पहले)

नहीं टलेगी NEET की परीक्षा, SC का याचिका पर सुनवाई से इनकार

Posted by :- Priyanka Sharma

सुप्रीम कोर्ट ने NEET परीक्षा को टालने वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है. अब तय समय पर यानी 13 सितंबर को ही देशभर में NEET परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कोरोना महामारी के मद्देनजर सितंबर में आयोजित होने वाली नीट-जेईई की परीक्षा के संबंध में 17 अगस्त के आदेश की समीक्षा के लिए दायर हुई याचिकाएं खारिज कर दीं. कोर्ट ने परीक्षाओं को करवाने की मंजूरी दी थी, जिसके बाद कोर्ट से पुनर्विचार करने का आग्रह किया गया था.

10:34 AM (4 वर्ष पहले)

UGC NET के लिए कौन कर सकता है आवेदन

Posted by :- Priyanka Sharma

अभ्यर्थी के पोस्ट ग्रेजुएशन में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य है . आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 5 प्रतिशत की छूट प्रदान की गयी है.

8:43 AM (4 वर्ष पहले)

AP CET 2020: कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का शेड्यूल हुए जारी, जानें- परीक्षाओं की तारीख

Posted by :- Priyanka Sharma

आंध्र प्रदेश कॉमन एंट्रेंस परीक्षा (CETs) परीक्षा के लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई है. परीक्षा का आयोजन 10 सितंबर से होगा और 5 अक्टूबर तक चलेगी. पोस्ट-ग्रेजुएट CET की परीक्षाएं 28 से 30 सितंबर तक आयोजित की जाएगी. AP PGCET परीक्षा 2 से 5 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी, जबकि AP EDCET 1 अक्टूबर और AP LawCET की परीक्षा दोपहर में आयोजित की जाएगी.

8:25 AM (4 वर्ष पहले)

UGC NET मार्किंग स्कीम

Posted by :- Priyanka Sharma

- सभी सवालों के लिए एक बराबर मार्किंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है. इसका मतलब यह हुआ कि पहले और दूसरे पेपर के सही सवालों के लिए 2-2 मार्क्स होते हैं.

- यूजीसी नेट एग्जाम के रिवाइज्ड एग्जाम पैटर्न के मुताबिक, गलत जवाबों के लिए नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

Advertisement
8:24 AM (4 वर्ष पहले)

UGC NET: क्या हैं पास होने के नये नियम 

Posted by :- Mansi Mishra

नए नियमों के अनुसार UGC NET पास करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 40 प्रतिशत अंक चाहिए. वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 35 प्रतिशत स्कोर करने की आवश्यकता है. योग्य उम्मीदवारों में से केवल शीर्ष 6 प्रतिशत को उत्तीर्ण घोषित किया जाएगा. परीक्षा को पास करने वाले सहायक प्रोफेसर या जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के पद के लिए योग्य हैं.

8:19 AM (4 वर्ष पहले)

CBT बेस्ड होगी UGC NET परीक्षा 

Posted by :- Mansi Mishra

UGC NET परीक्षा परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) है. इसमें दो पेपर होते हैं. दोनों प्रश्नपत्रों में वस्तुनिष्ठ प्रकार, बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. पेपरों के बीच कोई गैप नहीं होगा. यह तीन घंटे की परीक्षा होगी, जिसमें छात्रों से 200 प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा के पहले भाग में 100 अंकों के लिए 50 प्रश्न होंगे और दूसरे में 200 अंकों के 100 प्रश्न होंगे. 

8:18 AM (4 वर्ष पहले)

IBPS RRB prelims 2020: नहीं बदली डेट, एडमिट कार्ड जारी

Posted by :- Mansi Mishra

आईबीपीएस ने पुराना नोट‍िस वापस ले लिया है, जिसमें परीक्षाओं की डेट बदलने की बात हो रही थी. अब इसके साथ ही परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं. जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब आईबीपीएस की वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आप यहां दिए गए लिंक से भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

8:15 AM (4 वर्ष पहले)

NTA UGC NET: जानिए कहां से डाउनलोड करेंगे एडमिट कार्ड 

Posted by :- Mansi Mishra

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानी NTA के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी करेगी. एनटीए अभी इसके लिए कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इससे जुड़ी सूचना आएगी. आधिकारिक सूचना के अनुसार नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) परीक्षा से करीब 15 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी होंगे. अभ्यर्थी nta.ac.in और ugcnet.nta.nic.in से डाउनलोड कर पाएंगे. 

8:10 AM (4 वर्ष पहले)

UGC NET 2020 Admit card: जल्द होंगे जारी

Posted by :- Mansi Mishra

UGC NET परीक्षा की तारीखें नजदीक आ रही हैं, जल्द ही इसके एडमिट कार्ड जारी होने वाले हैं. पहले इस परीक्षा के एडमिट कार्ड एक महीने पहले जारी हो जाते थे, लेकिन इस बार ये लेट हो गए हैं. एनटीए इसी सप्ताह इस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. 

Advertisement
8:09 AM (4 वर्ष पहले)

UGC NET Pattern: नहीं बदला पैटर्न-सिलेबस 

Posted by :- Mansi Mishra

इस बीच एनटीए यानी नेशनल टेस्ट‍िंग एजेंसी ने स्पष्ट किया है कि इस परीक्षा का पैटर्न या सिलेबस इस साल नहीं बदला गया है. ये परीक्षा दो पेपरों में होगी. पेपर वन और टू में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे. 

8:09 AM (4 वर्ष पहले)

NTA UGC NET: सितंबर की इन तारीखों में हो सकते हैं एग्जाम 

Posted by :- Mansi Mishra

यूजीसी नेट की परीक्षा कोरोना वायरस महामारी के चलते टाल दी गई थी. पहले ये परीक्षा जून में आयोज‍ित होने वाली थी. अब कहा जा रहा है कि ये परीक्षा सितंबर के अंतिम सप्ताह या उससे पहले 16 सितंबर तक आयोजित की जा सकती है