Advertisement

ओडिशाः विधायक ने 49 साल की उम्र में पास की 10वीं की परीक्षा, जानें कितने मिले नंबर

ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल के विधायक पूर्णचंद्र स्वैन (Purna Chandra Swain) उन 5,223 विद्यार्थियों में से एक हैं, जिन्हें ओडिशा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा ऑफलाइन तरीके से आयोजित 10वीं की परीक्षा में सफलता मिली है.

purna chandra swain (Photo- Twitter) purna chandra swain (Photo- Twitter)
aajtak.in
  • भुवनेश्वर,
  • 25 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST

Odisha MLA 49th passed 10th Examination: ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल के विधायक पूर्णचंद्र स्वैन (Purna Chandra Swain) ने 10वीं की परीक्षा पास कर ली है. उन्होंने 49 साल की उम्र में कक्षा 10वीं में सफलता हासिल की.
पूर्णचंद्र स्वैन (Purna Chandra Swain) उन 5,223 विद्यार्थियों में से एक हैं, जिन्हें ओडिशा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा ऑफलाइन तरीके से आयोजित 10वीं की परीक्षा में सफलता मिली है.

Advertisement

कितने फीसदी छात्र हुए पास?
ओडिशा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा ऑफलाइन परीक्षा में 5,223 स्टूडेंट्स को सफलता मिली है. जबकि 141 छात्र फेल हुए हैं. इस परीक्षा में करीब 80.83 फीसदी उम्मीदवार पास हुए हैं. जिसमें 3,100 लड़के और 2,133 लड़कियां शामिल हैं.

ऑनलाइन परीक्षा में हुए थे फेल
कोरोना महामारी के बीच ओडिशा में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की गई थी, जिसमें गंजाम जिले के सुरादा से बीजद विधायक स्वैन भी शामिल हुए थे. लेकिन रिजल्ट में फेल होने के बाद जिन छात्र-छात्राओं ने आपत्ति दर्ज की थी, उनके लिए ऑफलाइन बोर्ड परीक्षा आयोजित कराई गई थी.

500 में से मिले 340 अंक
कोविड-19 महामारी की वजह से बोर्ड द्वारा ऑनलाइन घोषित परिणामों को खारिज करने के बाद बीजेडी विधायक स्वैन ऑफलाइन परीक्षा में शामिल हुए थे. गंजाम जिले के सुरादा से बीजद विधायक स्वैन को 49 साल की उम्र में 10वीं की परीक्षा में सफलता मिली है. उन्होंने 500 में से 340 अंक हासिल किए हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement