Advertisement

न पूरी किताबें, न मोबाइल... फिर भी आदिवासी लड़की ने 12वीं में किया जिला टॉप, स्वतंत्रता दिवस पर मिलेगा सम्मान

Success Story: जिले के पहाड़ी इलाकों में बोंडा समुदाय के लोगों का जीवन आमौतर पर दैनिक सुविधाओं से वंचित रहा है. आदिवासी परिवार में जन्मी मुदुली को शिक्षा के लिए मिलों दूर चलना पड़ता था. यही नहीं, मुदुली के पास परीक्षा के लिए पर्याप्त किताबें भी नहीं होती थीं. दोस्‍तों से मदद लेकर मुदुली ने अपनी पढ़ाई जारी रखी और जिले में टॉप किया.

Odisha Topper Tribal girl Muduli Odisha Topper Tribal girl Muduli
मोहम्मद सूफ़ियान
  • भुवनेश्वर,
  • 03 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

Success Story: एक लोकप्रिय कहावत है, "दृढ़ संकल्प और इच्छाशक्ति हो तो पहाड़ों को भी तोड़ा जा सकता है". ऐसी ही एक कहानी ओडिशा के मलकानगिरी जिले की पहाड़ी इलाकों के बीच रहने वाले बोंडा जनजाति कि बेटी कर्मा मुदुली की है. मुदुली ने अपने कठिन परिश्रम से 12वीं की परीक्षा में कॉमर्स विषय से 82.66 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया है. इसके बाद से ही बोंडा समुदाय में जश्न का माहौल बना है. वहीं, मुदुली की इस सफलता पर जिलाधिकारी विशाल सिंह 15 अगस्त को 10,000 रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित करेंगे.

Advertisement

आजतक से बातचीत में कर्मा मुदुली ने बताया कि मैं मलकानगिरी जिले के पहाड़ी इलाकों के बीच रहने वाले बोंडा समुदाय की गरीब परिवार की बेटी हूं. मैं सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाई कर 12वीं की परीक्षा में जिला टॉपर हूं. मेरी इस सफलता के पीछे मेरे विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों का सहयोग रहा है.

कोरोनाकाल में बढ़ी मुश्किलें
मुदुली ने कहा कि कोरोना के समय में पिछले दो सालों से स्कूल व कॉलेज बंद होने के कारण पढ़ाई करने में परेशानी हो रही थी. कोरोना के समय में विद्यालय में ऑनलाइन पढ़ाई हो रही थी लेकिन हमारे गांव में नेटवर्क की समस्या बराबर होती रहती थी. साथ ही मेरे पास मोबाइल नहीं होने के कारण ऑनलाइन क्लास करना संभव नहीं था. दोस्तों से मोबाइल लेकर पढ़ने के लिए नेटवर्क की तलाश में 2-3 किलोमीटर चलना पड़ता था. इसके बाद मैं घर में आकर उसे पढ़ा करती थी. आज कठिन परिश्रम के बाद बारहवीं परीक्षा में जिला टॉपर बनी हूं.

Advertisement

कर्मा मुदुली के सरकारी अनुसूचित जनजाति उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक ने आजतक से बातचीत में बताया कि हमारे स्‍कूल में 12वीं में सांइस और कॉमर्स ऑप्‍शंस हैं. जिले के बोंडा समुदाय की बेटी कर्मा मुदुली ने बारवहीं परीक्षा में जिले में कॉमर्स विषय से टॉप किया है. मुदुली विद्यालय की एक मेधावी एवं परिश्रमी छात्रा रही है. स्‍कूल में कक्षा 12वीं में 98 स्‍टूडेंट्स ने कॉमर्स की परीक्षा दी थी जिसमें 93 पास हुए हैं. इसमें से 46 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास की है.

आसान नहीं रहा पढ़ाई का सफर
जिले के पहाड़ी इलाकों में बोंडा समुदाय के लोगों का जीवन आमौतर पर दैनिक सुविधाओं से वंचित रहा है. आदिवासी परिवार में जन्मी मुदुली को शिक्षा के लिए मिलों दूर चलना पड़ता था. यही नहीं, मुदुली के पास परीक्षा के लिए पर्याप्त किताबें भी नहीं होती थीं. अपने कठिन परिश्रम से मुदुली ने जिले में 12वीं की परीक्षा टॉप कर लोगों के बीच शिक्षा की नई किरण जगाई है. इन दिनों बोंडा समुदाय के लोग मुदुली को बधाई देते हुए अपनी बेटियों को मुदुली से प्रेरणा लेने की सीख दे रहे हैं.

जिला कल्याण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अनुसूचित जनजाति समूह से मुदुली की सफलता ने बोंडा समुदाय के बीच एक जश्न का माहौल बना दिया है. बोंडा समुदाय में अब शिक्षा का विस्तार हो रहा है. मुदुली इस बात का जीता-जागता उदाहरण हैं. साथ ही अधिकारी ने बताया कि जिला कलेक्टर विशाल सिंह 15 अगस्त के दिन मुदुली की इस सफलता पर उसे 10,000 रुपये नकद राशि देकर सम्मानित करेंगे.

Advertisement

प्रदेश का मलकानगिरी जिला एक नक्सली प्रभावित क्षेत्र हैं. जिले के पहाड़ी इलाकों में बोंडा समुदाय के लोग कई दशकों से निवास कर रहे हैं. हालांकि समुदाय के बीच पर्याप्त सुविधाएं नहीं होने के कारण सदियों से शिक्षा का अभाव रहा है. बोंडा समुदाय के लोगों को स्कूल, पक्की सड़क, बिजली एवं अस्पताल की सुविधा प्राप्त करने के लिए मिलों दूर चलना पड़ता है. बता दें कि 2011 के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, मलकानगिरी जिले की साक्षरता दर 46.14 प्रतिशत हैं. यहां पुरुषों के बीच 56.69 प्रतिशत और महिलाओं के बीच 35.95 प्रतिशत साक्षरता दर है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement