School Closed News: देश में ओमिक्राॅन के मामले बढ़ने के साथ ही दिल्ली समेत कई राज्यों ने स्कूलों को बंद करने की घोषणा कर दी है. दिल्ली सरकार ने मंगलवार को शहर में कोरोना के डेल्टा और ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते खतरे को देखते हुए 'येलो अलर्ट' जारी कर दिया है जिसके बाद से सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में भी जल्द कोई फैसला लिया जा सकता है.
महाराष्ट्र की शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड़ यह जानकारी दे चुकी हैं कि कोरोना के मामले बढ़ने पर स्कूल बंद किए जा सकते हैं. इसी सप्ताह शिक्षामंत्री खुद भी कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं. अभी तक स्कूलों को बंंद करने की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है मगर अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द इसपर अपडेट आ सकता है.
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि टीकाकरण दर बढ़ाना समय की मांग है और इसलिए सरकार स्कूलों को बंद करने के बजाय अपना ध्यान और संसाधनों को स्कूली छात्रों के टीकाकरण पर केंद्रित करने की कोशिश कर रही है.
राज्य में COVID-19 मामलों में गिरावट दर्ज होने के बाद कक्षा 1 से 7 के छात्रों के लिए महाराष्ट्र के स्कूल 01 दिसंबर, 2021 से फिर से खुल गए हैं. दिल्ली, यूपी में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. इसके बाद से ही सभी की निगाहें महाराष्ट्र पर टिकी हैं क्योंकि राज्य ओमिक्रॉन से सबसे ज्यादा प्रभावित है.
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने घोषणा की है कि महाराष्ट्र के स्कूल फिलहाल बंद नहीं होंगे. स्कूल अभी जारी रहेंगे और स्कूली बच्चों का वैक्सीनेशन भी जल्द शुरू किया जाएगा. जो बच्चे 15 से 18 वर्ष की आयु के हैं, उन्हें अलग अलग बैचेज़ में वैक्सीनेशन सेंटर्स पर ले जाया जाएगा.
कोरोना के गहराते संकट को देखते हुए इस साल चंडीगढ़ में सबसे पहले स्कूल बंद कर दिए गए थे. राज्य में 20 दिसंबर से स्कूल बंद हो चुके हैं और 07 जनवरी तक जारी रहेंगे. राज्य प्रशासन ने विंटर वेकेशन को रीशेड्यूल कर स्कूल जल्द बंद कर दिए हैं.
शिक्षा परिषद अब जल्द ही यूपी बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट भी जारी कर सकता है. राज्य के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा जानकारी दे चुके हैं कि कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए इस साल बोर्ड एग्जाम आने वाले एसेंबली चुनावों के बाद आयोजित होंगे.
यूपी बोर्ड के जारी एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार, इस साल यूपी में स्कूल कुल 113 दिन के लिए बंद रहेंगे जबकि पढ़ाई 237 दिन होगी. बोर्ड परीक्षाएं 15 दिनों के भीतर आयोजित कर ली जाएंगी.
यूपी में विंटर वेकेशन 31 दिसंबर से शुरू हो गए हैं. कक्षा 8वीं तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. कोरोना महामारी का खतरा बढ़ने पर स्कूल बंद रखने की डेट आगे भी बढ़ाई जा सकती है.
उत्तर प्रदेश में भी 8वीं कक्षा तक के स्कूलों में विंटर वेकेशन का ऐलान कर दिया गया है. स्कूल 31 जनवरी से बंद होंगे और 14 जनवरी तक विंटर वेकेशन जारी रहेगा.
भोपाल में सवा लाख बच्चों को 03 जनवरी से कोवैक्सिन का फर्स्ट डोज लगेगा. यह वैक्सीन 15 से 18 साल तक के बच्चों को दी जाएगी.
जिन राज्यों में स्कूल खोले जा रहे हैं वहां जरूरी कोरोना सावधानियों का पालन अनिवार्य होगा. क्लासेज़ में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी होगा. सभी क्लासेज़ को सेनिटाइज किया जाएगा. कोई भी एसेंबली या स्पोर्स्ट्स का आयोजन नहीं होगा.
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना के मामले दोगुने हो गए हैं. महाराष्ट्र एक्शन टास्क फोर्स ने यह मान लिया है कि राज्य में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो गई है. राज्य सरकार जल्द शिक्षण संस्थानों काे बंद करने का निर्देश जारी कर सकती है.
जहां अन्य राज्यों में वायरस के डर से स्कूल बंद हो रहे हैं, वहीं ओडिशा में जूनियर क्लासेज़ के लिए स्कूल 03 जनवरी से खुलने जा रहे हैं. स्कूल कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए खुलेंगे.
कोरोना का खतरा देश के हर राज्य में बढ़ रहा है. तमिलनाडु की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा है कि वे जल्द स्कूलों को बंंद करने पर विचार कर रही हैं. अगर संक्रमण की रफ्तार जल्द धीमी नहीं होती तो स्कूलों पर वापिस ताले पड़ सकते हैं.
दिल्ली सरकार ने पहले ही निर्देश दिया था कि यदि कोरोना पॉजिटिविटी रेट लगातार 2 दिनों तक 0.5 प्रतिशत से अधिक रहता है तो स्कूल कॉलेज बंद किए जाएंगे. राज्य सरकार ने बुधवार से ही येलो अलर्ट लागू कर सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया है.