Advertisement

Omicron Covid19, School News: दिल्‍ली, यूपी में स्‍कूल बंद, जानें अन्‍य राज्‍यों का अपडेट

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 31 दिसंबर 2021, 3:00 PM IST

Omicron Covid19, School News : दिल्ली सरकार ने मंगलवार को शहर में कोरोना के डेल्‍टा और ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते खतरे को देखते हुए 'येलो अलर्ट' जारी कर दिया है जिसके बाद से सभी स्‍कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. बता दें कि महाराष्‍ट्र में भी जल्‍द कोई फैसला लिया जा सकता है.

School Closed News: देश में ओमिक्राॅन के मामले बढ़ने के साथ ही दिल्ली समेत कई राज्यों ने स्कूलों को बंद करने की घोषणा कर दी है. दिल्ली सरकार ने मंगलवार को शहर में कोरोना के डेल्‍टा और ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते खतरे को देखते हुए 'येलो अलर्ट' जारी कर दिया है जिसके बाद से सभी स्‍कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. बता दें कि महाराष्‍ट्र में भी जल्‍द कोई फैसला लिया जा सकता है.

महाराष्‍ट्र की शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड़ यह जानकारी दे चुकी हैं कि कोरोना के मामले बढ़ने पर स्‍कूल बंद किए जा सकते हैं. इसी सप्‍ताह शिक्षामंत्री खुद भी कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं. अभी तक स्‍कूलों को बंंद करने की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है मगर अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्‍द इसपर अपडेट आ सकता है.

2:31 PM (3 वर्ष पहले)

School News: महाराष्‍ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बात

Posted by :- Saurabh Singh

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि टीकाकरण दर बढ़ाना समय की मांग है और इसलिए सरकार स्कूलों को बंद करने के बजाय अपना ध्यान और संसाधनों को स्कूली छात्रों के टीकाकरण पर केंद्रित करने की कोशिश कर रही है.

1:53 PM (3 वर्ष पहले)

School Closed LIVE: कई राज्य बंद कर चुके हैं स्कूल

Posted by :- Saurabh Singh

राज्य में COVID-19 मामलों में गिरावट दर्ज होने के बाद कक्षा 1 से 7 के छात्रों के लिए महाराष्ट्र के स्कूल 01 दिसंबर, 2021 से फिर से खुल गए हैं. दिल्ली, यूपी में स्‍कूल बंद कर दिए गए हैं. इसके बाद से ही सभी की निगाहें महाराष्ट्र पर टिकी हैं क्योंकि राज्य ओमिक्रॉन से सबसे ज्यादा प्रभावित है.

10:20 AM (3 वर्ष पहले)

School News: महाराष्‍ट्र में बंद नहीं होंगे स्‍कूल

Posted by :- Raviraj Verma

महाराष्‍ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने घोषणा की है कि महाराष्ट्र के स्कूल फिलहाल बंद नहीं होंगे. स्‍कूल अभी जारी रहेंगे और स्कूली बच्चों का वैक्‍सीनेशन भी जल्‍द शुरू किया जाएगा. जो बच्‍चे 15 से 18 वर्ष की आयु के हैं, उन्हें अलग अलग बैचेज़ में वैक्‍सीनेशन सेंटर्स पर ले जाया जाएगा.

7:40 AM (3 वर्ष पहले)

School Closed LIVE: इस राज्‍य में भी बंद हुए स्‍कूल

Posted by :- Raviraj Verma

कोरोना के गहराते संकट को देखते हुए इस साल चंडीगढ़ में सबसे पहले स्‍कूल बंद कर दिए गए थे. राज्‍य में 20 दिसंबर से स्‍कूल बंद हो चुके हैं और 07 जनवरी तक जारी रहेंगे. राज्‍य प्रशासन ने विंटर वेकेशन को रीशेड्यूल कर स्‍कूल जल्‍द बंद कर दिए हैं.

Advertisement
7:04 PM (3 वर्ष पहले)

UP Board Exam: जल्द जारी हो सकती हैं एग्जाम डेट

Posted by :- Saurabh Singh

शिक्षा परिषद अब जल्‍द ही यूपी बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट भी जारी कर सकता है. राज्‍य के उपमुख्‍यमंत्री दिनेश शर्मा जानकारी दे चुके हैं कि कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए इस साल बोर्ड एग्‍जाम आने वाले एसेंबली चुनावों के बाद आयोजित होंगे.

6:12 PM (3 वर्ष पहले)

UP School Closed: 15 दिनों में होंगी बोर्ड परीक्षाएं

Posted by :- Saurabh Singh

यूपी बोर्ड के जारी एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार, इस साल यूपी में स्‍कूल कुल 113 दिन के लिए बंद रहेंगे जबकि पढ़ाई 237 दिन होगी. बोर्ड परीक्षाएं 15 दिनों के भीतर आयोजित कर ली जाएंगी.

12:24 PM (3 वर्ष पहले)

UP School Closed: 14 जनवरी तक रहेंगे विंटर वेकेशन

Posted by :- Raviraj Verma

यूपी में विंटर वेकेशन 31 दिसंबर से शुरू हो गए हैं. कक्षा 8वीं तक के स्‍कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. कोरोना महामारी का खतरा बढ़ने पर स्‍कूल बंद रखने की डेट आगे भी बढ़ाई जा सकती है. 

11:16 AM (3 वर्ष पहले)

UP School Closed: यूपी में भी बंद हुए स्‍कूल

Posted by :- Raviraj Verma

उत्‍तर प्रदेश में भी 8वीं कक्षा तक के स्‍कूलों में विंटर वेकेशन का ऐलान कर दिया गया है. स्‍कूल 31 जनवरी से बंद होंगे और 14 जनवरी तक विंटर वेकेशन जारी रहेगा.

10:16 AM (3 वर्ष पहले)

MP School News: भोपाल में बच्‍चों को लगेगी पहली वैक्‍सीन

Posted by :- Raviraj Verma

भोपाल में सवा लाख बच्चों को 03 जनवरी से कोवैक्सिन का फर्स्ट डोज लगेगा. यह वैक्‍सीन 15 से 18 साल तक के बच्‍चों को दी जाएगी. 

Advertisement
9:47 AM (3 वर्ष पहले)

School News Update: स्‍कूलों में लागू रहेंगे कोरोना दिशानिर्देश

Posted by :- Raviraj Verma

जिन राज्‍यों में स्‍कूल खोले जा रहे हैं वहां जरूरी कोरोना सावधानियों का पालन अनिवार्य होगा. क्‍लासेज़ में मास्‍क और सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन जरूरी होगा. सभी क्‍लासेज़ को सेनिटाइज किया जाएगा. कोई भी एसेंबली या स्‍पोर्स्‍ट्स का आयोजन नहीं होगा.

8:47 AM (3 वर्ष पहले)

Maharashtra School Update: महाराष्‍ट्र में तीसरी लहर शुरू

Posted by :- Raviraj Verma

महाराष्‍ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना के मामले दोगुने हो गए हैं. महाराष्‍ट्र एक्‍शन टास्‍क फोर्स ने यह मान लिया है कि राज्‍य में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो गई है. राज्‍य सरकार जल्‍द शिक्षण संस्‍थानों काे बंद करने का निर्देश जारी कर सकती है.

8:28 AM (3 वर्ष पहले)

School Reopen: इस राज्‍य में खोले जा रहे हैं स्‍कूल

Posted by :- Raviraj Verma

जहां अन्‍य राज्‍यों में वायरस के डर से स्‍कूल बंद हो रहे हैं, वहीं ओडिशा में जूनियर क्‍लासेज़ के लिए स्‍कूल 03 जनवरी से खुलने जा रहे हैं. स्‍कूल कक्षा 1 से 5 तक के बच्‍चों के लिए खुलेंगे.

8:23 AM (3 वर्ष पहले)

Tamilnadu School Closed: तमिलनाडु में भी बढ़ रहा खतरा

Posted by :- Raviraj Verma

कोरोना का खतरा देश के हर राज्‍य में बढ़ रहा है. तमिलनाडु की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा है कि वे जल्‍द स्‍कूलों को बंंद करने पर विचार कर रही हैं. अगर संक्रमण की रफ्तार जल्‍द धीमी नहीं होती तो स्‍कूलों पर वापिस ताले पड़ सकते हैं. 

8:16 AM (3 वर्ष पहले)

Delhi School Closed: दिल्‍ली सरकार ने लागू किया येलो अलर्ट

Posted by :- Raviraj Verma

दिल्‍ली सरकार ने पहले ही निर्देश दिया था कि यदि कोरोना पॉजिटिविटी रेट लगातार 2 दिनों तक 0.5 प्रतिशत से अधिक रहता है तो स्‍कूल कॉलेज बंद किए जाएंगे. राज्‍य सरकार ने बुधवार से ही येलो अलर्ट लागू कर सभी स्‍कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया है.