Advertisement

CBSE ने 20 स्कूलों पर लिया कड़ा एक्शन, 17 की मान्यता रद्द- 3 को किया डाउन ग्रेड, देखें पूरी लिस्ट

सीबीएसई बोर्ड ने कई स्कूलों के एफीलिएशन को रद्द कर दिया है. बोर्ड ने आधिकारिक नोटिस शेयर करके यह जानकारी शेयर की है साथ ही उन स्कूलों के नाम और राज्य भी बताए हैं जो इस लिस्ट में शामिल हैं.

Central board of secondary education Central board of secondary education
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:08 PM IST

देश में कई स्कूल सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त हैं. इन स्कूल को सुचारू रूप से चलाने के लिए सीबीएसई बोर्ड समय-समय पर जरूरी गाइडलाइंस शेयर करता रहता है. हाल ही में बोर्ड ने सभी स्कूलों का चोरी-छुपे इंस्पेक्शन किया था, जिसमें यह पाया गया है कि कई स्कूल ऐसे हैं जो गाइडलाइंस को फॉलो ना करते हुए कई अनौपचारिक एक्टिविटी कर रहे थे. जांच करने के बाद सीबीएसई द्वारा इन स्कूलों को स्कूलों का एफीलिएशन कैंसिल कर दिया गया है और कई स्कूलों को डाउनग्रेड भी कर दिया गया है.

Advertisement

इन स्कूलों का कैंसिल हुआ एफिलिएशन:

राज्य

स्कूल का नाम

राजस्थान

प्रिंस यूसीएच माध्यमिक विद्यालय

राजस्थान

ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल जोधपुर

छत्तीसगढ़

द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल

छत्तीसगढ़

विकोन स्कूल विधानसाभा रोड, रायपुर

जम्मूकश्मीर

करतार पब्लिक स्कूल

महाराष्ट्र

राहुल इंटरनेशनल स्कूल, थाने

महाराष्ट्र

पायोनीर पब्लिक स्कूल

असम

साई आरएनएस स्कूल, गुवाहाटी

मध्य प्रदेश

सरदार पटेल पब्लिक स्कूल, भोपाल

उत्तरप्रदेश

लॉयल पब्लिक स्कूल, बुलंदशहर

उत्तरप्रदेश

ट्रिनिटी वर्ल्ड स्कूल, गौतम बुद्ध नगर

Advertisement

उत्तरप्रदेश

क्रीसेंट कॉन्वेंट स्कूल, गाजीपुर

केरल

पीवीस पब्लिक स्कूल

केरल

मदर टेरेसा स्कूल

उत्तराखंड

ग्यान ईस्टन इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून

दिल्ली

सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल

दिल्ली

भारत माता सरस्वती मंदिर

दिल्ली

नेशनल पब्लिक स्कूल

दिल्ली

चंदराम पब्लिक स्कूल

दिल्ली

मेरीगोल्ड पब्लिक स्कूल

 

इन स्कूलों को किया गया डाउनग्रेड:

दिल्ली

विवेकानंद स्कूल नरेला दिल्ली.

पंजाब

श्री दसमेश सीनियर सैकेंड्री पब्लिक स्कूल

असम

श्री राम ऐकेडमी स्कूल

सीबीएसई बोर्ड ने प्रेस रिलीज शेयर कर यह जानकारी दी है. प्रेस रिलीज में बताया गया कि इन स्कूलों में डमी छात्र पढ़ाई कर रहे थे. इसके अलावा अनुचित छात्रों का कोई रिकॉर्ड भी मेनटेन नहीं किया हुआ है. इस लिस्ट में दो स्कूल राजस्थान और छत्तीसगढ़ दो-दो स्कूल शामिल हैं. करीबन 20 स्कूल ऐसे हैं जिनता एफीलिएशन कैंसिल किया गया है और दिल्ली, पंजाब औऱ असम के स्कूल को डाउनग्रेड कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement