Pariksha Pe Charcha 2022 LIVE Updates: प्रधानमंत्री मोदी आज 01 अप्रैल को छात्रों के साथ 'परीक्षा पे चर्चा 2022' करने वाले हैं. कार्यक्रम का आयोजन सुबह 11:00 बजे से तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली में किया जा रहा है. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी परीक्षाओं की तैयारी के तरीकों, तनाव प्रबंधन आदि के बारे में पूरे भारत के छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ बातचीत करेंगे. छात्रों के साथ पीएम मोदी की परीक्षा पूर्व बातचीत के 5वें संस्करण की थीम है 'परीक्षा की बात, पीएम के साथ'. शिक्षा मंत्रालय के अनुसार परीक्षा पे चर्चा एक बड़े आंदोलन 'एग्जाम वॉरियर्स' का हिस्सा है.
देशभर के छात्र कार्यक्रम में उपस्थित होकर और ऑनलाइन मोड में जुड़कर प्रधानमंत्री से सवाल पूछे.
कार्यक्रम की शुरुआत में देश के शिक्षामंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया है. उन्होंने कोरोना के बाद दोबारा शुरू हुए स्कूलों को एक बड़ी उपलब्धि बताया.
अपने संबोधन की शुरूआत से पहले पीएम मोदी छात्रों द्वारा तैयार प्रर्दशनी देख रहे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली पहुंच गए हैं. कुछ ही देर में परीक्षा पर चर्चा शुरू होगी.
CBSE और UGC ने संबद्ध स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को नोटिस भेजकर यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि छात्र इस कार्यक्रम को देखें. PPC का प्रसारण शिक्षण संस्थानों में किया जाएगा. स्कूलों और विश्वविद्यालयों को इसकी व्यवस्था करने की सलाह दी गई है.
यह परीक्षा पे चर्चा या PPC का 5वां संस्करण है. PPC 2018 में शुरू हुआ और हर साल हजारों छात्रों को अपने विचारों और आकांक्षाओं को प्रधानमंत्री के साथ साझा करने का अवसर मिलता है. लाखों लोग ऑनलाइन माध्यम से प्रधानमंत्री से जुड़ते हैं.
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम 11 बजे से शुरू होगा. पीएम मोदी देशभर के छात्रों को संबोधित करेंगे.