Advertisement

Pariksha Pe Charcha 2022: PM मोदी की परीक्षा पे चर्चा की ये रहीं खास बातें

Pariksha Pe Charcha 2022: छात्रों से संवाद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह मेरा बहुत प्रिय कार्यक्रम है, लेकिन कोरोना के कारण बीच में मैं आप जैसे साथियों से मिल नहीं पाया. मेरे लिए आज का कार्यक्रम विशेष खुशी का है, क्योंकि एक लंबे अंतराल के बाद आप सबसे मिलने का मौका मिल रहा है.

Pariksha Pe Charcha 2022 Pariksha Pe Charcha 2022
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST
  • दिल्ली में 'परीक्षा पे चर्चा' आज
  • स्टूडेंट्स से संवाद करेंगे पीएम मोदी

Pariksha Pe Charcha 2022 LIVE Updates: प्रधानमंत्री आज परीक्षा पे चर्चा के 5वें संस्‍करण में देशभर के छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे हैं. छात्रों से संवाद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह मेरा बहुत प्रिय कार्यक्रम है, लेकिन कोरोना के कारण बीच में मैं आप जैसे साथियों से मिल नहीं पाया. मेरे लिए आज का कार्यक्रम विशेष खुशी का है, क्योंकि एक लंबे अंतराल के बाद आप सबसे मिलने का मौका मिल रहा है. उन्होंने आगे कहा, ''त्योहारों के बीच में एग्जाम भी होते हैं. इस वजह से त्योहारों का मजा नहीं ले पाते. लेकिन अगर एग्जाम को ही त्योहार बना दें, तो उसमें कईं रंग भर जाते हैं.''

Advertisement

आत्‍मविश्‍वास पर दिया जोर
प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के अंत में सभी 5 अनाउंसर स्‍टूडेंट्स को स्‍टेज पर बुलाकर बधाई दी. उन्‍होंने कहा कि पूरे कार्यक्रम के दौरान किसी भी छात्र में आत्‍मविश्‍वास की कमी नहीं दिखी. मुझे विश्‍वास है कि ऐसा ही आत्‍मविश्‍वास हर बच्‍चे के भीतर है. प्रधानमंत्री ने छात्रों और शिक्षाविभाग काे बधाई देकर कार्यक्रम संपन्‍न किया.

पीएम ने सुनाई फिल्‍म की कहानी
सुबह पढ़ाई करें या शाम को? खेलने से पहले पढ़े या बाद में? खाली पेट पढ़ें या खा-पीकर? इन सवालों के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि मुझे एक फिल्‍म याद आती है जिसमें रेलवे स्‍टेशन के पास रहने वाले एक व्‍यक्ति को बंगले में रहने का अवसर मिलता है. वहां उसे नींद नहीं आती तो वह रेलवे स्‍टेशन जाकर रेलगाड़‍ियों की आवाज़ रिकार्ड करता है और वापस आकर टेप रिकॉर्डर में सुनकर फिर सोता है. आशय ये है कि हमें कंफर्टेबल होना जरूरी है. इसके लिए सेल्‍फ असेसमेंट करें और देखें कि आप कब और कैसे पढ़ाई के लिए कंफर्टेबल होते हैं.

Advertisement

Pariksha Pe Charcha 2022: Watch Live Here

एग्‍जाम को लिख दें चिट्ठी
पीएम मोदी ने छात्रों से कहा कि वे एक दिन एग्‍जाम को ही चिट्ठी लिख दें. उन्‍होंने मजाकिया अंदाज में कहा- हे डियर एग्‍जाम... लिखकर शुरूआत कर सकते हैं. पीएम ने कहा कि छात्र एग्‍जाम को चिट्टी लिखकर बताएं, "मेरी तैयारी पूरी है. हिम्‍मत है तो मेरी परीक्षा लो. अरे तुम क्‍या मेरी परीक्षा लोगे, मैं तुम्‍हारी परीक्षा लूंगा."

बिना खेले कोई खिल नहीं सकता
प्रधानमंत्री ने कहा कि खेले बिना कोई खिल नहीं सकता. अपने प्रतिद्वंदी की चुनौतियों का सामना करना हम सीखते हैं. किताबों में जो हम पढ़ते हैं, उसे आसानी से खेल के मैदान से सीखा जा सकता है. हालांकि, अभी तक खेलकूद को शिक्षा से अलग रखा गया. मगर अब बदलाव आ रहा है और जल्‍द और बदलाव आने को तैयार है.

सोशल मीडिया और मोबाइल गेमिंग के एडिक्‍शन से कैसे बचें
प्रधानमंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया और मोबाइल गेमिंग के एडिक्‍शन के बचने के भी उपाय हैं. जितना मजा मोबाइल के अंदर या लैपटॉप के अंदर घुसने में है, उतना ही मजा खुद के अंदर घुसने में भी है. छात्र ऑनलाइन या ऑफलाइन रहने के बजाय कुछ देर इनरलाइन भी रहें. एकाग्र होकर पढ़ाई करेंगे तो मोबाइल के एडिक्‍शन से बचे रहेंगे.

Advertisement

कैसे रखें तनाव को दूर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ''मन में तय कर लीजिए कि परीक्षा जीवन का सहज हिस्सा है. हमारी विकास यात्रा के ये छोटे-छोटे पड़ाव हैं. इस पड़ाव से पहले भी हम गुजर चुके हैं। पहले भी हम कई बार परीक्षा दे चुके हैं. जब ये विश्वास पैदा हो जाता है तो आने वाले एग्जाम के लिए ये अनुभव आपकी ताकत बन जाता हैं.''

श‍िक्षामंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने किया स्‍वागत
कार्यक्रम की शुरुआत में देश के शिक्षामंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने प्रधानमंत्री का स्‍वागत किया है. उन्‍होंने कोरोना के बाद दोबारा शुरू हुए स्‍कूलों को एक बड़ी उपलब्धि बताया.

CBSE और UGC ने भेजे नोटिस
CBSE और UGC ने संबद्ध स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को नोटिस भेजकर यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि छात्र इस कार्यक्रम को देखें. PPC का प्रसारण शिक्षण संस्थानों में किया जाएगा. स्कूलों और विश्वविद्यालयों को इसकी व्यवस्था करने की सलाह दी गई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शुक्रवार) 'परीक्षा पे चर्चा' (PCC) कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं से बातचीत कर रहे हैं. सुबह 11 बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम का यह पांचवां सत्र है. पीएम मोदी इस कार्यक्रम के जरिए से छात्रों के मन में परीक्षा को लेकर व्याप्त भय और तनाव को दूर करने की कोशिश करते हैं. देशभर के छात्र-छात्राएं इस कार्यक्रम में शामिल हैं.

Advertisement

पीएम मोदी विभिन्न टीचरों से भी संवाद कर रहे हैं. वहीं, छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी कार्यक्रम में शामिल हैं. नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस बार का स्लोगन 'परीक्षा की बात, पीएम के साथ' रखा गया है.

सोशल मीडिया पर पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम के बारे में कहा, ''इस वर्ष के परीक्षा पे चर्चा के प्रति उत्साह अभूतपूर्व रहा है. लाखों लोगों ने अपनी बहुमूल्य अंतर्दृष्टि और अनुभव साझा किए हैं. मैं उन सभी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने योगदान दिया है. एक अप्रैल के कार्यक्रम की प्रतीक्षा कर रहा हूं.''

'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दूरदर्शन के चैनलों पर देखा जा सकता है. इसके अलावा, शिक्षा मंत्रालय भी इस कार्यक्रम की ट्विटर अकाउंट पर लाइव स्ट्रीमिंग कर रहे हैं.

पिछले साल 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम का आयोजन अप्रैल महीने में कोरोना महामारी की वजह से ऑनलाइन मोड में किया गया था. स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स के साथ प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम का पहला संस्करण 'परीक्षा पे चर्चा 1.0' 16 फरवरी, 2018 को तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया था. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement