Advertisement

'परीक्षा पे चर्चा' करेंगे 'टेक्निकल गुरुजी' और राधिका गुप्ता, जानें कब-कहां?

Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा का नया सेशन नए अवतार में नजर आया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश की 12 हस्तियां छात्रों के साथ जुड़कर प्रेरित कर रही हैं. दूसरे एपिसोड में बॉलीवुड की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने छात्रों के साथ मेंटल हेल्थ पर चर्चा की, जबकि तीसरे एपिसोड में गौरव चौधरी (टेक्निकल गुरुजी) और राधिका गुप्ता टेक्नोलॉजी के बारे में जरूरी टिप्स देंगे.

Pariksha Pe Charcha 2025 Pariksha Pe Charcha 2025
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

'परीक्षा पे चर्चा' का 8वां संस्करण पहले ही एक नया बेंचमार्क सेट कर चुका है. इस साल का कार्यक्रम 10 फरवरी को 5 करोड़ से अधिक पार्टिसिपेंट्स के साथ शुरू हुआ,  जो सीखने के सामूहिक उत्सव को प्रेरित करता है. इस साल, सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 36 छात्रों का चयन किया गया है, जो राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बोर्ड के सरकारी स्कूलों, केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, सीबीएसई और नवोदय विद्यालय से हैं. परीक्षा पे चर्चा 2025 में सात ज्ञानवर्धक एपिसोड होंगे, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की प्रसिद्ध हस्तियां छात्रों को जीवन और सीखने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए एक साथ आएंगी. प्रत्येक एपिसोड में प्रमुख विषयों को संबोधित किया जाएगा. 

Advertisement

परीक्षा पे चर्चा का नया सेशन नए अवतार में नजर आया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश की 12 हस्तियां छात्रों के साथ जुड़कर प्रेरित कर रही हैं. 12 फरवरी को बॉलीवुड की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने छात्रों के साथ मेंटल हेल्थ पर चर्चा की. इस बीच उन्होंने अपने स्कूल डेज के बारे में भी बात की. इसी तरह परीक्षा पे चर्चा के सात एपिसोड आएंगे. अगर आपके मन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और बदलती टेक्नोलॉजी के साथ सफलता के गुर सीखने हैं तो तीसरा एपिसोड मिस न करें.

परीक्षा पे चर्चा का तीसरा एपिसोड: टेक्निकल और फाइनेंस

परीक्षा पे चर्चा का तीसरा एपिसोड सीखने को बेहतर बनाने और आपके भविष्य को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने पर केंद्रित होगा! जिसमें गौरव चौधरी, जो 'TechnicalGuruji; के नाम से काफी फेमस हैं और राधिका गुप्ता पीएम मोदी के मिशन में शामिल हो रहे हैं. राधिका गुप्ता ने पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट और टेक्नोलॉजी में जेरोम फिशर प्रोग्राम की बैचलर डिग्री की है, वे भारत की सबसे युवा, महिला सीईओ में से एक हैं. वह लिमिटलेस: द पॉवर ऑफ़ अनलॉकिंग योर ट्रू पोटेंशियल की गौरवशाली लेखिका भी हैं.

Advertisement

तीसरे एपिसोड में छात्रों को सशक्त बनाने के लिए टेक्नोलॉजी सीखने में मदद मिल सकती है और वित्तीय साक्षरता हर छात्र के लिए एक आवश्यक जीवन कौशल क्यों है, इस पर चर्चा की जाएगी. यह एपिसोड 13 फरवरी को सुबह 10 बजे आधिकारिक एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट '@Ministry of Education' या नरेंद्र मोदी यूट्यूब चैनल पर देख सकेंगे.

परीक्षा पे चर्चा करने वाली 12 हस्तियों के नाम और टॉपिक्स

- खेल और अनुशासन – एम.सी. मैरी कॉम, अवनी लेखारा और सुहास यतिराज अनुशासन के माध्यम से लक्ष्य निर्धारण, लचीलापन और तनाव प्रबंधन पर चर्चा करेंगे.
- मानसिक स्वास्थ्य – दीपिका पादुकोण भावनात्मक कल्याण और आत्म-अभिव्यक्ति के महत्व पर जोर देंगी. पोषण - विशेषज्ञ शोनाली सभरवाल, रुजुता दिवेकर और रेवंत हिमतसिंगका (खाद्य किसान) स्वस्थ खान-पान की आदतों, नींद और समग्र स्वास्थ्य पर प्रकाश डालेंगे.
- प्रौद्योगिकी और वित्त - गौरव चौधरी (टेक्निकल गुरुजी) और राधिका गुप्ता लर्निंग टूल और वित्तीय साक्षरता को लेकर टेक्नोलॉजी पर चर्चा करेंगे.
- रचनात्मकता और सकारात्मकता - विक्रांत मैसी और भूमि पेडनेकर छात्रों को सकारात्मकता विकसित करने और नकारात्मक विचारों को प्रबंधित करने के लिए प्रेरित करेंगे.
- माइंडफुलनेस और मानसिक शांति - सद्गुरु मानसिक स्पष्टता और ध्यान केंद्रित करने के लिए व्यावहारिक माइंडफुलनेस तकनीक पेश करेंगे.
- सफलता की कहानियां - यूपीएससी, आईआईटी-जेईई, सीएलएटी, सीबीएसई, एनडीए, आईसीएसई और पिछले पीपीसी प्रतिभागियों के टॉपर्स साझा करेंगे कि पीपीसी ने उनकी तैयारी और मानसिकता को कैसे आकार दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement