Advertisement

सरकारी विद्यालय के शिक्षक की क्रूरता आई सामने, मासूम छात्र को पीट-पीटकर तोड़ा हाथ

बौखलाए शिक्षक ने 9वीं कक्षा के एक छात्र को इतना पीटा कि उसका हाथ तक तोड़ डाला. बच्चा खुद का बचाव भी नहीं कर सकाा. घटना के बाद अब इस घटना से आक्रोश‍ित परिजनों द्वारा शिक्षक पर कठोर कार्रवाई की मांग की जा रही है. वहीं घायल छात्र का इलाज किया जा रहा है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 21 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा देने वाले शिक्षकों को भगवान का दर्जा दिया जाता है. अभ‍िभावक भी स्कूल को बच्चों के लिए सबसे सुरक्ष‍ित जगह मानते हैं, इसीलिए भी विद्यालय श‍िक्षा के मंदिर कहे जाते हैं. लेकिन जनपद पौड़ी के कल्जीखाल ब्लाक के अंतर्गत आने वाले  सरकारी विद्यालय में जो हुआ, वो शर्मसार करने वाला है. 

इस स्कूल के शिक्षक ने एक छात्र को इतनी बर्बरता के साथ पीटा कि उसका हाथ ही टूट गया. सरकारी शिक्षक की क्रूरता सामने आने के बाद परिजन भी आक्रोश‍ित हैं. बता दें कि इस बौखलाए शिक्षक ने 9वी कक्षा के एक छात्र की प‍िटाई की है जिसमें छात्र का हाथ टूट गया है. अब परिजनों द्वारा शिक्षक पर कठोर कार्यवाही की मांग की जा रही है.

Advertisement

यह मामला जनपद के कल्जीखाल ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज कांडा का है. यहां भूपेंद्र थपलियाल नाम के शिक्षक ने मासूम छात्र को सिर्फ इसलिए बर्बरता से पीटा क्योंकि एक लावारिस कुत्ता स्कूल परिसर में घुस गया था. इसके लिए मासूम छात्र को श‍िक्षक ने कसूरवार मानकर इस कदर पीटा कि उस छात्र के हाथ की हड्डी टूट गई. 

अब चिंताजनक बात यह है कि आगामी 27 फरवरी से छात्र की परीक्षाएं हैं और परिजन इस बात को लेकर चिंतित हैं कि अब छात्र वार्ष‍िक परीक्षा में बैठेगा कैसे? छात्र के हाथ में प्लास्टर है और परिजन  शिक्षक के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग कर रहे हैं. वहीं इस प्रकरण पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए शिक्षक के खिलाफ जांच बैठा दी है और खंड शिक्षा अधिकारी को 5 दिनों के भीतर जांच पूरी करने के निर्देश दिए हैं. 

Advertisement

मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज ने aajtak.in को बताया कि छात्रों को पीटना कानूनी अपराध भी है. इस गंभीर प्रकरण पर शिक्षक की क्रूरता बर्दास्त नही की जाएगी. मामले की जांच की जा रही है, जांच पूरी होते ही श‍िक्षक पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इस घटना के बाद से आक्रोश‍ित परिजन श‍िक्षक पर सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.                     (Input: सिद्धांत उनियाल)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement