Advertisement

जामिया में PHd के एंट्रेंस शुरू, एग्जाम हॉल में ऐसे फॉलो हो रहे कोविड-19 प्रोटोकॉल

यह पीएचडी प्रवेश परीक्षा इस साल जामिया द्वारा आयोजित पहली ऑफलाइन-मोड परीक्षा है. पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा, 28 जून 2021 तक जारी रहेगी.

एग्जाम देने पहुंची छात्रा एग्जाम देने पहुंची छात्रा
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 23 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) कैंपस के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आज पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा सफलतापूर्वक शुरू हो गई. दो पालियों में आयोजित परीक्षा के दौरान सभी कोविड-19 संबंधित दिशानिर्देशों और प्रोटोकॉल का पालन किया गया. यह पीएचडी प्रवेश परीक्षा इस साल जामिया द्वारा आयोजित पहली ऑफलाइन-मोड परीक्षा है. पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा, 28 जून 2021 तक जारी रहेगी. 

Advertisement

जामिया की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर ने कहा कि मौजूदा कोविड-19 महामारी को देखते हुए विश्वविद्यालय के लिए सफलतापूर्वक प्रवेश परीक्षा शुरू कर पाना एक बड़ी चुनौती थी, लेकिन जल्द से जल्द प्रवेश परीक्षा आयोजित करना बहुत जरूरी और समय की जरूरत भी थी. 

मंगलवार को मानविकी एवं भाषा संकाय और वास्तुकला एवं एकिस्टिक्स संकाय में पीएचडी प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा क्रमशः सुबह और दोपहर की पाली में आयोजित की गई थी. विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में पीएचडी कार्यक्रम के लिए कुल 12000 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. 

jamia exam hall

प्रवेश परीक्षा के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों और प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है. परीक्षा से एक दिन पहले परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज किया गया और उम्मीदवारों को अपनी पानी की बोतल और पॉकेट साइज हैंड सैनिटाइजर लाने के लिए कहा गया.

Advertisement

परीक्षार्थियों को उचित फेस मास्क और तापमान जांच के साथ सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन करते हुए परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करने की अनुमति दी गई थी. परीक्षा हॉल के अंदर बैठने की व्यवस्था भी सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों का पालन करते हुए की गई थी. विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर बैठने के लिए कुर्सियों, पेडस्टल पंखे आदि के साथ अभिभावकों के लिए प्रतीक्षालय भी बनाए गए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement