Advertisement

Placements: IIT-NIT ही नहीं, यूपी के इस संस्थान से पढ़ने वाले छात्रों को भी मिल रहा 75 लाख तक का सैलरी पैकेज

Placements 2025: IIM लखनऊ प्लेसमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (पीजीपी) के 39वें बैच और एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (पीजीपी-एबीएम) के 20वें बैच के 570 छात्रों को 600 से ज्यादा जॉब ऑफर किए गए. सबसे ज्यादा घरेलू सैलरी पैकेज 75 लाख रुपये रहा, जबकि सबसे ज्यादा इंटरनेशनल पैकेज 65 लाख रुपये रहा.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

Placements: हाई पैकेज सैलरी को लेकर अक्सर IIT, NIT और IIIT जैसे संस्थानों की चर्चा होती है, लेकिन इस बार इसमें एक नाम और जुड़ गया है. अब इंजीनियरिंग के अलावा मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स भी लाखों का सैलरी पैकेज प्राप्त कर रहे हैं. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनजेमेंट (IIM), लखनऊ में हाल ही में हुए प्लेसमेंट हाईएस्ट सैलरी पैकेज 75 लाख रुपये रहा.

Advertisement

IIM लखनऊ प्लेसमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (पीजीपी) के 39वें बैच और एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (पीजीपी-एबीएम) के 20वें बैच के 570 छात्रों को 600 से ज्यादा जॉब ऑफर किए गए. सबसे ज्यादा घरेलू सैलरी पैकेज 75 लाख रुपये रहा, जबकि सबसे ज्यादा इंटरनेशनल पैकेज 65 लाख रुपये रहा. हालांकि औसत सैलरी ऑफर 32.3 लाख रुपये रहा है.

180 से ज्यादा कंपनियों से मिले जॉब ऑफर्स
इस साल आईआईएम लखनऊ में 180 से ज्यादा डोमेस्टिक और इंटरनेशनल रिक्रूटर्स ने हाइब्रिड प्लेसमेंट ड्राइव में हिस्सा लिया. एक्सेंचर, अमेजन, बैन एंड कंपनी, डेलोइट, गोल्डमैन सैक्स, मैकिन्से एंड कंपनी, माइक्रोसॉफ्ट और टाटा एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज जैसे बड़े नामों ने कई इंडस्ट्रीज में अहम भूमिकाओं के लिए स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर दिए.

IIM प्लेसमेंट में पहली शामिल हुई ये बड़े नाम
पहली बार भर्ती करने वालों में एथर एनर्जी, बीपीसीएल, क्रिसिल, डीबीएस बैंक, जीएमआर ग्रुप, एचपीसीएल, जेफरीज, मैनकाइंड फार्मा, मारुति सुजुकी, फोनपे और वॉलमार्ट शामिल थे. उनकी भागीदारी ने छात्रों के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों ही बाजारों में नए मौके जोड़ दिए.

Advertisement

जिन छात्रों ने ये प्लेसमेंट हासिल किए हैं, उनमें खासतौर पर IT, कंसल्टिंग और सेल्स एंड मार्केटिंग की पढ़ाई करने वाले छात्र शामिल हैं. प्लेसमेंट की सफलता के बारे में बोलते हुए, IIM लखनऊ में छात्र मामलों और प्लेसमेंट की अध्यक्ष प्रोफेसर प्रियंका शर्मा ने कहा, "हाल ही में अंतिम प्लेसमेंट अभियान हमारे यूनिक करिकुलम की मजबूती का सबूत है. थ्योरिकल और प्रैक्टिकल एक्सपीरिंस का मिश्रण प्रदान करके, हम सुनिश्चित करते हैं कि हमारे छात्र न केवल उद्योग की अपेक्षाओं को पूरा करें बल्कि उनसे आगे भी बढ़ें." उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था के स्थिर होने के साथ, आईआईएम लखनऊ को आने वाले वर्षों में और भी बेहतर प्लेसमेंट परिणाम की उम्मीद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement