Advertisement

PM Cares for Children: कोरोना से अनाथ हुए बच्‍चों को मुफ्त शिक्षा के अलावा मिलेंगी ये सुविधाएं

PM Cares for Children: बच्चों को 'PM Cares for Children' योजना के तहत सहायता दी जाएगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन उपायों की घोषणा की जा रही है, वे पीएम केयर्स फंड में लोगों के उदार योगदान के कारण ही संभव हो पाए हैं.

PM Narendra Modi (Photo-PTI) PM Narendra Modi (Photo-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 30 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST
  • सभी आर्थिक सहायता PM Cares Fund से की जाएगी
  • बच्चों को मुफ्त शिक्षा के अलावा कई अन्‍य लाभ भी दिए जाएंगे

PM Cares for Children: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य बीमा और अन्य लाभों की घोषणा की है. बच्‍चों को यह सभी लाभ PM Cares Fund से मिलेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य का प्रतिनिधित्व करते हैं और सरकार बच्चों की मदद और सुरक्षा के लिए सब कुछ करेगी.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा, "COVID 19 के कारण हमारे देश के कई बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया. सरकार उनकी देखभाल करेगी. उनके लिए गरिमा और अवसर का जीवन सुनिश्चित करेगी. बच्चों की शिक्षा और अन्य सहायता सरकार की तरफ से सुनिश्चित की जाएगी."

बच्चों को मुफ्त शिक्षा के अलावा कई अन्‍य लाभ भी दिए जाएंगे....

- 10 साल से कम उम्र के बच्चों को नजदीकी केंद्रीय विद्यालय या प्राइवेट स्‍कूल में डे स्कॉलर के रूप में एडमिशन दिया जाएगा.
- स्‍कूल ड्रेस, किताबें, नोटबुक्स पर होने वाले खर्च का भुगतान भी सरकार करेगी.
- 11 से 18 वर्ष के बीच के बच्चों को केंद्र सरकार के किसी भी आवासीय विद्यालय जैसे सैनिक स्कूल, नवोदय विद्यालय आदि में प्रवेश दिया जाएगा.
- 18 साल की उम्र में बच्चे को मासिक स्कॉलरशिप और 23 साल की उम्र में 10 लाख रुपये का फंड दिया जाएगा.
- बच्चों को उनकी उच्च शिक्षा के लिए लोन दिलाने में मदद की जाएगी, और PM Cares लोन पर ब्याज का भुगतान करेगा.
- आयुष्मान भारत के तहत 18 साल तक के बच्चों को 5 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा और प्रीमियम का भुगतान पीएम केयर्स द्वारा किया जाएगा.

Advertisement

बच्चों को 'PM Cares for Children' योजना के तहत सहायता दी जाएगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन उपायों की घोषणा की जा रही है, वे पीएम केयर्स फंड में लोगों के उदार योगदान के कारण ही संभव हो पाए हैं. उन्होंने कहा कि एक समाज के रूप में यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने बच्चों की देखभाल करें और उन्‍हें उज्जवल भविष्य दें.

ये भी पढ़ें-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement