Advertisement

7 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे 'शिक्षा पर्व 2021' का उद्घाटन, होंगी ये घोषणाएं

Shiksha Parv 2021: इस वर्ष शिक्षा पर्व 2021 की थीम होगी "Quality and Sustainable Schools: Learnings from Schools in India".

PM Narendra Modi (File Photo) PM Narendra Modi (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 05 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST
  • वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रधानमंत्री संबोधन करेंगे
  • कई केन्‍द्रीय नेता भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे

Shiksha Parv 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 सितंबर को सुबह 11 बजे शिक्षक पर्व के उद्घाटन सम्मेलन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधन करेंगे. वह इस कार्यक्रम के दौरान शिक्षा क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण पहलों का भी शुभारंभ करेंगे. प्रधान मंत्री भारतीय सांकेतिक भाषा शब्दकोश (श्रवण बाधितों के लिए ऑडियो और टेक्स्ट एम्बेडेड सांकेतिक भाषा), टॉकिंग बुक्स (नेत्रहीनों के लिए ऑडियो किताबें), स्कूल गुणवत्ता और CBSE के असेसमेंट फ्रेमवर्क का शुभारंभ करेंगे. 

Advertisement

इसके अलावा वह NIPUN भारत और विद्यांजलि पोर्टल (विद्यालय के विकास के लिए शिक्षा स्वयंसेवकों/ दाताओं/ CSR योगदानकर्ताओं की सुविधा के लिए) के लिए NISHTHA टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम का भी शुभारंभ करेंगे. इस वर्ष शिक्षा पर्व 2021 की थीम होगी "Quality and Sustainable Schools: Learnings from Schools in India" है.

शिक्षा पर्व न केवल सभी स्तरों पर शिक्षा की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए बल्कि देश भर के स्कूलों में गुणवत्ता, समावेशी प्रथाओं और स्थिरता में सुधार के लिए नई पद्धतियों को प्रोत्साहित करेगा. इस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से अपना संबोधन देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement