Advertisement

2600 बेड, 500 ICU...देश के सबसे बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल का PM मोदी ने किया उद्घाटन

अस्‍पताल का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रौद्योगिकी और आधुनिकीकरण के संयोजन से ही हेल्‍थ सेक्‍टर में देश की प्रगति होगी. इस हॉस्पिटल में 2600 बेड होंगे और 500 ICU बेड होंगे जिसके चलते ये देश का सबसे बड़ा प्राइवेट अस्‍पताल माना जा रहा है.

Amrita Hospital Faridabad: Amrita Hospital Faridabad:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 24 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फरीदाबाद में 'अमृता हॉस्पिटल' (Amrita Hospital) का उद्घाटन किया जिसे देश का सबसे बड़ा प्राइवेट हॉस्पिटल माना जा रहा है. इस हॉस्पिटल में 2600 बेड होंगे और 500 ICU बेड होंगे. इसके अलावा 81 स्‍पेशेलिटीज़ और 8 सेंटर ऑफ एक्सिलेंस होंगे. इसमें 64 फुल नेटवर्क वाले मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर और 534 क्रिटिकल केयर बेड होंगे. इसके 8 एक्सिलेंस सेंटर्स में रेडिएशन ऑन्कोलॉजी, कार्डियक साइंस, न्‍यूरोसाइंस, गैस्ट्रो साइसं, गुर्दा विज्ञान, हड्डी रोग और ट्रॉमा, प्रत्यारोपण, और मदर एंड चाइल्‍ड केयर शामिल होंगे.

Advertisement

अस्‍पताल का निर्माण माता अमृतानंदमयी मठ के अंतर्गत 130 एकड़ के कैंपस में किया गया है. अस्‍पताल का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रौद्योगिकी और आधुनिकीकरण के संयोजन से ही हेल्‍थ सेक्‍टर में देश की प्रगति होगी. भारत एक ऐसा देश है जहां स्वास्थ्य और आध्यात्मिकता का गहरा संबंध है. 

इस मौके पर हरियाणा के सीएम खट्टर ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह भारत का सबसे बड़ा अस्पताल है. पहले हरियाणा में केवल 7 मेडिकल कॉलेज थे लेकिन अब 13 कॉलेज हैं और 9 पाइपलाइन में हैं. इसके बाद, प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज होगा.' 

प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ दिन पहले ही देश ने एक नई ऊर्जा के साथ आजादी के अमृतकाल में प्रवेश किया है. हमारे इस अमृतकाल में देश के सामूहिक प्रयास प्रतिष्ठित हो रहे हैं, देश के सामूहिक विचार जागृत हो रहे हैं.

Advertisement

उन्‍होंने कहा, 'भारत एक ऐसा राष्ट्र है, जहां, इलाज एक सेवा है, आरोग्य एक दान है. जहां आरोग्य आध्यात्म, दोनों एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. हमारे यहां आयुर्विज्ञान एक वेद है. हमने हमारी मेडिकल साइन्स को भी आयुर्वेद का नाम दिया है. हमारे पारंपरिक आयुर्वेद डॉक्टरों को देश में स्वास्थ्य सेवा में उनके योगदान के लिए महर्षि की उपाधि दी गई थी.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement