Advertisement

PM SHRI Scheme: पीएम श्री योजना को कैबिनेट की मंजूरी, शिक्षामंत्री ने गिनाई ये 15 खूबियां

पीएम श्री स्कूल में नई तकनीक, स्मार्ट क्लासरूम, खेल और अन्य सहित आधुनिक इंफ्रा पर ध्यान दिया जाएगा. ये प्रोजेक्ट देश की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत चलाया जाएगा. इन स्कूलों में दाखिले के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट आयोजित किया जा सकता है. शिक्षामंत्री ने इस प्रोजेक्‍ट की सभी खूबियां बताईं. यहां देखें...

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

PM SHRI Scheme: केंद्र सरकार ने शिक्षा मंत्रालय की प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया (PM SHRI) को योजना को मंजूरी दी है. पीएम श्री योजना के तहत देशभर के करीब 14 हजार 600 (कुल 14,597) स्कूलों का कायाकल्प किया जाएगा. इन स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा. पीएम श्री स्कूलों में पढ़ाने का आधुनिक, परिवर्तनकारी और समग्र तरीका होगा. पीएम श्री स्कूल में नई तकनीक, स्मार्ट क्लासरूम, खेल और अन्य सहित आधुनिक इंफ्रा पर ध्यान दिया जाएगा.

Advertisement

ये प्रोजेक्ट देश की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत चलाया जाएगा. मंगलवार, 07 सितंबर 2022 को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम श्री योजना के तहत अपग्रेड होने वाले स्कूलों की जरूरी बातें बताईं.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने बताई पीएम श्री योजना की ये जरूरी बातें-

  1. 2022 से 2027 यानी 5 साल के अंदर 27 हजार 360 करोड़ रुपये बजट होगा.
  2. ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के एक ब्लाक में सबसे ज्यादा दो स्कूल होंगे.
  3. एनईपी, सरकारी स्कूल में प्ले स्कूल की कल्पना लाया है. 
  4. स्कूल्स और स्टूडेंट्स की परफॉर्मेंस ट्रेकिंग के लिए अलग पोर्टल तैयार किया जाएगा.
  5. इस स्कूल में लगभग 20 लाख छात्र होंगे.
  6. सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी स्कूल में यह केंद्रीय योजना लागू की जाएगी. 
  7. स्कूल में स्मार्ट क्लासरूम, साइंस लैब, आधुनिक लाइब्रेरी व सभी सुविधाओं वाला खेल का मैदान होगा.
  8. अपने सरकारी स्कूलों को पीएम श्री स्कूल में अपग्रेड करने के लिए राज्य सरकारों से प्रस्ताव मांगे जाएंगे.
  9. पीएम श्री स्कूलों के लिए नई बिल्डिंग बनाने के बजाय पुराने सरकारी स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा, जिसका खर्चा सरकार उठाएगी.
  10. इन स्कूलों में दाखिले के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट आयोजित किया जा सकता है.
  11. प्राइमरी और प्री प्राइमरी लेवल के बच्चों को गेम्स पर फोकस कराया जाएगा.
  12. इन स्कूलों में नियुक्त किए जाने वाले टीचर्स को अलग से ट्रेनिंग दी जाएगी.
  13. छोटे बच्चों के क्लासरूम में खेल-खिलौने व अन्य अधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का ध्यान रखा जाएगा.
  14. इन स्कूलों के करिकुलम में ऑर्गेनिक लाइफस्टाइल को शामिल किया जाएगा.
  15. पीएम श्री स्कूलों से छात्रों को दुनिया की प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए तैयार किया जाएगा.

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement