Advertisement

पटना में BPSC अभ्यर्थियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, परीक्षा रद्द की कर रहे थे मांग

पटना में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ऑफिस के बाहर बीपीएससी 70वीं परीक्षा रद्द की मांग कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. परीक्षा में अनियमितताओं के चलते छात्र नाराज हैं और परीक्षा के रद्दीकरण की मांग कर रहे हैं. इस घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई है, और प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है.

पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज
शशि भूषण कुमार
  • पटना,
  • 25 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

पटना में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की घटना सामने आई है. ये छात्र BPSC की परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आयोग के ऑफिस के सामने प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, बाद में बीपीएससी ऑफिस के बाहर जमा अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया. छात्रों की मांग है कि परीक्षा को रद्द किया जाए.

Advertisement

बीपीएससी 70वीं परीक्षा के बाद से ही अभ्यर्थी परीक्षा रद्द की मांग रहे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि पटना के बापू एग्जाम सेंटर अलावा भी कई एग्जाम सेंटर्स पर गड़बड़ियां हुई हैं, इसलिए पूरी परीक्षा रद्द होनी चाहिए और फिर से आयोजित की जानी चाहिए. बड़ी संख्या में अभ्यर्थी बीपीएससी ऑफिस के बाहर कड़ाके की ठंड में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच बिहार पुलिस ने अभ्यर्थियों को हटाने के लिए लाठी-डंडों का सहारा लिया. विरोध कर रहे अभ्यर्थियों में महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Ground Report: आसमान से टपकती ओस, ठिठुरन वाली ठंड... दिसंबर की सर्द रात में खुले आसमान तले क्यों प्रदर्शन कर रहे BPSC के अभ्यर्थी

 

दरअसल, बिहार में बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 13 दिसंबर 2024 को सिंगल शिफ्ट में आयोजित की गई थी. परीक्षा के दौरान पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर मैनेजमेंट की लापरवाही और गड़बड़ियों को लेकर विरोध शुरू हो गया था. अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया था कि पेपर देरी से बांटा गया, जो पेपर दिया गया उसकी सील पहले से खुली हुई थी.

Advertisement

इसके बाद कई अन्य परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित हुए अभ्यर्थियों ने भी परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगाए. हालांकि बीपीएससी अध्यक्ष ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है. उन्होंने देरी की वजह बताई लेकिन पूरी परीक्षा रद्द करने से इनकार कर दिया. हालांकि बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी गई और इसे जनवरी 2025 के लिए निर्धारित कर दिया है.

यह भी पढ़ें: जनवरी में होगा BPSC 70वीं परीक्षा का री-एग्जाम, 13 दिसंबर को बापू सेंटर में रद्द हुई थी परीक्षा

इसके बाद अन्य अभ्यर्थियों  कहना है, कि जब तक आयोग पूरी परीक्षा को रद्द कर दोबारा आयोजित करने की घोषणा नहीं करता, उनका आंदोलन जारी रहेगा. साथ ही 34 अभ्यर्थियों भेजा कारण बताओ का नोटिस जारी किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement