Advertisement

NEET 2021: एग्‍जाम Postpone होगा या नहीं? NTA अधिकारी ने दिया ये जवाब

NTA NEET 2021 Latest News: CBSE कक्षा 12 के छात्रों की 6 सितंबर को जीव विज्ञान की परीक्षा होगी, 9 सितंबर को भौतिकी की परीक्षा होगी जबकि NEET परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित होनी है. इसके अलावा AP EAMCET प्रवेश परीक्षा 3, 6 और 7 सितंबर को आयोजित की जाएंगी, जबकि ICAR परीक्षा 7 से 9 सितंबर तक आयोजित की जाएगी.

NTA NEET 2021 Latest News: NTA NEET 2021 Latest News:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 28 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST
  • एग्‍जाम 12 सितंबर को आयोजित किया जाना है
  • एग्‍जाम डेट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा

NTA NEET 2021 Latest News: राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा NEET 2021 को स्थगित करने की छात्रों की बढ़ती मांग के बीच, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने पुष्टि की है कि NEET 2021 को स्थगित नहीं किया जाएगा. परीक्षा रविवार 12 सितंबर को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएगी. परीक्षा के कुछ दिन ही शेष हैं और छात्र परीक्षा को स्‍थगित करने की मांग तेज करते जा रहे थे. ऐसे में NTA DG विनीत जोशी ने इंडिया टुडे से कहा कि परीक्षा स्‍थगित नहीं होगी और तय डेट पर ही आयोजित की जाएगी.

Advertisement

उन्‍होंने कहा, "सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के साथ NEET का कोई सीधा क्‍लैश नहीं है, यह 12 सितंबर को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएगी." NEET परीक्षा के अटेम्‍प्‍ट बढ़ाने के संबंध में उन्होंने कहा कि इस संबंध में निर्णय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा लिया जाएगा. अभी तक, परीक्षा के अटेम्‍प्‍ट्स बढ़ाने की कोई योजना नहीं है."

छात्रों का एक वर्ग NEET 2021 को स्थगित करने की मांग कर रहा था क्योंकि CBSE बोर्ड इंप्रूवमेंट, कंपार्टमेंट परीक्षा, अन्य प्रवेश परीक्षाओं के साथ क्‍लैश हो रही थी. CBSE कक्षा 12 के छात्रों की 6 सितंबर को जीव विज्ञान की परीक्षा होगी, 9 सितंबर को भौतिकी की परीक्षा होगी जबकि NEET परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित होनी है. इसके अलावा AP EAMCET प्रवेश परीक्षा 3, 6 और 7 सितंबर को आयोजित की जाएंगी, जबकि ICAR परीक्षा 7 से 9 सितंबर तक आयोजित की जाएगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement