Advertisement

दिल्ली की सुहानी को मिला प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, बनाया सौरऊर्जा से चलने वाला कृषि वाहन

दिल्ली के पुष्प विहार में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा सुहानी चौहान को "SO-APT" नामक सौर-संचालित कृषि वाहन विकसित करने के लिए सम्मानित किया गया है. इसका उपयोग किसान चारा काटने वाली मशीनें, सेंट्रीफ्यूगल पंप, पंखे, लाइट चलाने और मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए कर सकते हैं.

Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

राजधानी दिल्ली में पुष्प विहार स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा सुहानी चौहान को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से नवाजा गया है. सुहानी कक्षा 12वीं में पढ़ती हैं. उन्होंने छोटे किसानों की खेती में मदद के लिए सौर ऊर्जा से चलने वाला वाहन बनाया है. दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा उन्हें यह पुरस्कार दिया गया. देश में ऐसे वाहन को बनाने वाली सुहानी पहली निर्माता हैं और बच्चों के लिए इस सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार दिल्ली से एकमात्र छात्रा हैं.

Advertisement

क्या है सुहानी का इनोवेशन

So-Apt छोटे किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए जीरो कार्बन एमिशन के साथ कृषि उपयोग के लिए एक बेहतर सौर ऊर्जा चालित वाहन है. वाहन का उपयोग बीज बोने, छिड़काव, सिंचाई, गड्ढा खोदने और विभिन्न अन्य कृषि आवश्यकताओं के लिए किया जा सकता है, जिससे यह कार्य और उपयोगिता में उच्च हो जाता है.

सुहानी का इनोवेशन करेगा ये कमाल

अपने इनोवेशन के बारे में सुहानी ने कहा कि यदि भारत में उपयोग किए जाने वाले ट्रैक्टरों में से केवल 1% भी उनकी तकनीक का उपयोग करेंगे, तो सालाना 1,800 करोड़ रुपये के डीजल की बचत होगी. प्रति वर्ष कार्बन उत्सर्जन की बचत लगभग 272,000 मीट्रिक टन CO2 होगी, जिसका कार्बन क्रेडिट में मूल्य लगभग 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 84 करोड़ रुपये) प्रति वर्ष है. जब किसान खेत में इसका उपयोग नहीं कर रहे हों तो वे वाहन पर लगे सौर पैनलों का उपयोग अन्य उपकरणों को बिजली देने के लिए भी कर सकते हैं या अपने द्वारा पैदा किए गए अधिशेष को बेच भी सकते हैं.

Advertisement

प्रधानमंत्री से मिलने पर खुश हुईं सुहानी

प्रधान मंत्री से मिलने पर, सुहानी रोमांचित हो गईं थीं. जब प्रधानमंत्री ने सूर्योदय योजना के बारे में पूछा जो उन्होंने एक करोड़ घरों पर सौर पैनल लगाने के लिए एक दिन पहले शुरू की थी और इसकी विस्तृत जानकारी दी थी. गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दिनों से ही सौर ऊर्जा की क्षमता के प्रति उनका जुनून थाय "प्रधानमंत्री यह भी चाहते हैं कि मकान मालिक पैसे कमाने के लिए अपनी छत पर लगे सौर पैनलों से अतिरिक्त ऊर्जा बेच सकें, ठीक उसी तरह जैसे मैं चाहता हूं कि किसान मेरे कृषि-वाहन का उपयोग करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement