Advertisement

पॉल्यूशन की मार, 8 नवंबर तक बंद रहेंगे दिल्ली के प्राइमरी स्कूल, ऑड-ईवन भी हो सकता है लागू

दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि राजधानी दिल्‍ली में कल 05 नवंबर से प्राइमरी स्‍कूल बंद होंगे. राजधानी में प्रदूषण के स्‍तर को काबू करने के लिए ऑड-इवेन भी लागू किया जा सकता है. केजरीवाल ने पंंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ साझा प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में यह ऐलान किया.

Pollution in Delhi (Representational Image) Pollution in Delhi (Representational Image)
पंकज जैन/अमित भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:06 PM IST

दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि राजधानी दिल्‍ली में कल 05 नवंबर से प्राइमरी स्‍कूल 08 नवंबर तक बंद होंगे. इसके अलावा कक्षा 5वीं के ऊपर की क्‍लासेज़ के लिए सभी आउटडोर एक्टिविटीज़ पर भी प्रतिबंध रहेगा. आधिकारिक नोटिस जारी कर छात्रों को इनडोर एक्टिविटीज़ के लिए भी फेस मास्क पहनने की सलाह दी गई है. 

मुख्‍यमंत्री ने कहा है कि दिल्‍ली में वाहनों के लिए ऑड-इवेन लागू करने पर भी विचार किया जा रहा है. केजरीवाल ने पंंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ साझा प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में यह ऐलान किया.

Advertisement

इस प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने पंजाब और दिल्ली में बढ़े प्रदूषण पर कहा कि एक राज्य की प्रदूषित हवा एक राज्य में नहीं रहती बल्कि हर राज्य में जाती है. केजरीवाल ने कहा कि प्रदूषण कोई केवल दिल्ली की समस्या नहीं बल्कि हरियाणा, यूपी और पूरे उत्तर भारत में हवा की स्थिति खराब है. ऐसे में ये वक्त एक दूसरे पर आरोप लगाने का नहीं है. केंद्र को आगे आकर कदम उठाने होंगे जिससे उत्तर भारत को इससे बचाया जाए.

उन्होंने आगे कहा कि पंजाब और दिल्ली में भले हमारी सरकार है लेकिन ये वक्त एक दूसरे पर उंगली उठाने का नहीं है. इससे समाधान नहीं होगा. 

पराली जलाने की घटनाओं की खुद ली जिम्‍मेदारी
केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में पराली जलाई जा रहा है. इस पराली जलाए जाने के लिए किसान नहीं बल्कि हम जिम्मेदार हैं. हम कोई ब्लेम गेम नहीं खेलना चाहते. पराली के लिए हमें किसान को कोई समाधान देना होगा. फिलहाल किसान के पास उसे जलाने के सिवा कोई रास्ता नहीं होता. केजरीवाल ने कहा कि पराली जलाने में 22 प्रतिशत की बढोतरी हुई है, जो कि खतरनाक है. हम अदालत से इसपर आज या कल सुनवाई की गुहार लगाते हैं.

Advertisement

प्रदूषण राज्‍य की नहीं पूरे नॉर्थ इंडिया की समस्‍या
केजरीवाल ने कहा कि ऐसी स्थिति से निपटने के लिए केंद्र को भीआगे बढ़ाना होगा. मुख्यमंत्रियों की संयुक्त बैठक, विशेषज्ञों से विचार-विमर्श जरूरी है. राजस्थान के भिवाड़ी में, AQI गंभीर है. बिहार के मोतिहारी में हवा की गुणवत्ता खराब है. राजस्थान और बिहार में खराब वायु गुणवत्ता के लिए पंजाब को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता. यह संपूर्ण उत्तर भारत की समस्या है.

कठोर कदम उठाने की तैयारी
उन्होंने कहा कि अगले साल तक पराली जलना कम होगा, हम किसानों के साथ मिलकर कठोर कदम उठाएंगे. पंजाब में हमारी सरकार को महज 6 माह हुए हैं. हमें थोड़ा समय दीजिए. भगवंत मान की सरकार ने पहले ही कई कदम उठाए हैं. इनमें कुछ का असर हुआ, कुछ का नहीं हुआ.

इस दौरान केजरावाल ने ये भी कहा कि प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में कल से प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे और यातायात की ऑड ईवन की योजना पर भी विचार किया जाएगा.

नोएडा में बंद हुए स्‍कूल
बढ़ते प्रदूषण के चलते गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में 08 नवंबर तक के लिए कक्षा 1 से 8 तक के लिए स्‍कूल बंद कर दिया गया है. इसके अलावा सीनियर क्‍लासेज़ के लिए भी स्‍कूलों को ऑनलाइन क्‍लास आयोजित करने का सुझाव दिया गया है और सभी आउटडोर गतिविधियों को प्रतिबंधित कर दिया गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement