Advertisement

नीट रिजल्ट में धांधली? स्टूडेंट्स सुसाइड से दुखी प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा, जांच की मांग

NEET Result Controversy: नीट यूजी रिजल्ट आने के बाद से ही ट्विटर पर हंगामा खड़ा हो गया है. 'नीट पेपर रद्द करो' का हैशटैग X (ट्विटर) पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है. परिणाम आने के बाद से ही यह परीक्षा शक के दायरे में आ गई है. आइए देखते हैं ट्विटर पर कैंडिडेट्स क्या आरोप लगा रहे हैं.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा. (Photo: X/@INC) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा. (Photo: X/@INC)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

NEET Result Controversy: नीट रिजल्ट में धांधली की आशंका को लेकर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पहले नीट परीक्षा का पेपर लीक हुआ और अब छात्रों का आरोप है कि इसके रिजल्ट में स्कैम हुआ है. सरकार लाखों छात्रों की आवाज को अनसुना क्यों कर रही है?

प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'X' पर नीट रिजल्ट में गड़बड़ी की आशंका को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'पहले NEET परीक्षा का पेपर लीक हुआ और अब छात्रों का आरोप है कि इसके रिजल्ट में भी स्कैम हुआ है. एक ही सेंटर के 6 छात्रों को 720 में से 720 अंक मिलने पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं और कई तरह की अनियमितताओं की बातें सामने आ रही हैं. दूसरी ओर, रिजल्ट आने के बाद देश भर में कई बच्चों के आत्महत्या करने की खबरें हैं. यह बहुत दुखद और झकझोरने वाला है.

Advertisement

उन्होंने आगे लिखा, 'सरकार लाखों छात्रों की आवाज को अनसुना क्यों कर रही है? छात्र-छात्राओं को NEET परीक्षा के परिणाम में धांधली से जुड़े वाजिब सवालों के जवाब चाहिए. क्या सरकार की जिम्मेदारी नहीं बनती कि वो जांच कराकर इन वाजिब शिकायतों का निस्तारण करे?'

 

 

सोशल मीडिया पर फूट रहा उम्मीदवारों का गुस्सा

यह भी पढ़ें: NEET रिजल्ट के बाद छात्रा ने बिल्डिंग के कूदकर किया सुसाइड, कोटा में इस साल 11वीं खुदकुशी

नीट रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार रिजल्ट में धांधली का आरोप लगा रहे हैं. सोशल मीडिया हैंडल X पर कैंडिडेट्स का एनटीए पर गुस्सा फूट रहा है. ट्विटर पर लगातार #Neet_paper_रद्द_करो हैशटैग के साथ ट्वीट किए जा रहे हैं. दरअसल, छात्रों का मानना है कि इस साल नीट परीक्षा में गड़बड़ी हुई है. ट्विटर यानी एक्स में इस हैशटैग के साथ ट्वीट्स की बाढ़ आ गई है.

Advertisement

 

 

 

नीट एग्जाम रिजल्ट में धांधली के आरोप, ये हैं मुख्य कारण

दरअसल, अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2024 5 मई को आयोजित किया गया था और लोकसभा चुनाव 2024 नतीजों के दिन यानी 04 जून को नीट रिजल्ट जारी किया गया था. नीट रिजल्ट के बाद से उम्मीदवार नीट यूजी परीक्षा की शुचिता पर सवाल उठा रहे हैं. उन्हें संदेह है कि नीट परीक्षा परिणाम में बड़ी गड़बड़ी हुई है. पहली बार इतने ज्यादा (67) स्टूडेंट्स को 720 में से 720 अंक मिलना, नीट पेपर लीक का मामला, एक ही एग्जाम सेंटर से 6 स्टूडेंट्स को पूरे मार्क्स मिलना और परीक्षा के दौरान पटना में नकली कैंडिडेट्स की गिरफ्तारियां होने के बाद पेपर लीक की मांग रखी गई थी, लेकिन इसके बावजूद परीक्षा आयोजित करवाई गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement